ETV Bharat / state

एमसीडी चुनाव : आयोग ने किया तारीख का ऐलान, जीत को लेकर राजनीतिक दलों के अपने-अपने दावे

author img

By

Published : Nov 4, 2022, 11:03 PM IST

एमसीडी चुनाव
एमसीडी चुनाव

निगम चुनाव की तारीखों का ऐलान कई मायनों से देखा जा रहा है. बीजेपी को छोड़ कांग्रेस व आम आदमी पार्टी दोनों ही दल राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सीट बंटवारे को सही नहीं बता रहे हैं. लेकिन शुक्रवार को राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय में जब इस बाबत राज्य निर्वाचन आयुक्त विजय देव(State Election Commissioner Vijay Dev) से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर किया है.

नई दिल्ली: दिल्ली में नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव का ऐलान हो गया है. हालांकि एकीकृत नगर निगम में जिस तरह सीटों का परिसीमन किया गया उस पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस ने हाईकोर्ट में मामले को चुनौती दी है. मामले में आगामी 15 दिसंबर को सुनवाई भी होनी है. ऐसे में निगम चुनाव की तारीखों का ऐलान कई मायनों से देखा जा रहा है. बीजेपी को छोड़ कांग्रेस व आम आदमी पार्टी दोनों ही दल राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सीट बंटवारे को सही नहीं बता रहे हैं. लेकिन शुक्रवार को राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय में जब इस बाबत राज्य निर्वाचन आयुक्त विजय देव से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर किया है. कोर्ट अपना काम करेगी. आयोग ने संवैधानिक दायरों में अब चुनाव की सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद तारीखों का ऐलान कर दिया है.

ये भी पढ़ें : MCD ELECTION 2022: 250 सीटों पर 4 दिसंबर को मतदान, 7 को आएगा रिजल्ट

राज्य निर्वाचन आयुक्त विजय देव(State Election Commissioner Vijay Dev) से यह सवाल भी पूछा गया कि अभी हिमाचल और गुजरात विधानसभा के चुनाव होने हैं. गुजरात में 1 व 5 दिसंबर को मतदान होगा तो इसके बीच दिल्ली नगर निगम के चुनाव कितना उचित है? क्या इसे बढ़ाया नहीं जा सकता था? इस पर भी विजय देव ने स्पष्ट किया कि उन राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से दिल्ली नगर निगम का कोई लेना देना नहीं है. नगर निगम चुनाव अप्रैल में ही होने थे लेकिन दिल्ली नगर निगम एक्ट में संशोधन कर तीनों निगमों को फिर एक कर दिया गया और नए सिरे से सीटें निर्धारित की गई. अब यह प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. काफी सोच समझकर यह तारीखों का ऐलान किया गया है.

अब कांग्रेस, बीजेपी और आप के लिए आने वाला दिसंबर का महीना बेहद खास रहने वाला है. क्योंकि दिसंबर में दिल्ली नगर निगम के चुनाव के साथ ही गुजरात विधानसभा चुनाव भी होने हैं. केंद्र सरकार द्वारा एमसीडी वार्डों के परिसीमन के बाद एमसीडी में कुल वार्डों की संख्या 250 हो गई है, जिनमें से 42 को आरक्षित करने का निर्णय लिया गया है. दिल्ली में तीनों नगर निगमों के एकीकरण के बाद यह पहला चुनाव होगा. पिछले 15 सालों से एमसीडी में बीजेपी का शासन है. इस दौरान कोई दूसरा दल यहां पैर जमाने में कामयाब नहीं हो सका है. 2017 के चुनाव में बीजेपी ने किसी भी सीटिंग पार्षद को टिकट ना देकर एक बड़ा दांव चला था, इसके चलते पार्टी एंटी इनकम्बेंसी का कोई नुकसान नहीं झेलना पड़ा था और उसे एक बड़ी जीत मिली थी.

आम आदमी पार्टी की प्रतिक्रिया
आम आदमी पार्टी जहां पंजाब में जीत दर्ज करने के बाद गुजरात मे अपनी पैठ जमाने में जुटी हुई है. वहीं अब नगर निगम चुनाव की तारीखों ने उसे थोड़ा असहज कर दिया है. क्योंकि गुजरात और दिल्ली नगर निगम के चुनाव एक समय पर होने वाले हैं. दिल्ली नगर निगम में बीजेपी 15 साल से कब्जा किए हुए है और गुजरात में बीजेपी 27 साल से काबिज है. चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले 15 साल में बीजेपी ने पूरी दिल्ली में कूड़ा फैला दिया है. दिल्ली की जनता 4 दिसंबर को इस बार दिल्ली की साफ़-सफ़ाई के लिए वोट देगी.

वहीं, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस बार एमसीडी में भी केजरीवाल. दिल्ली 4 दिसंबर को झाड़ू पर बटन दबाएगी और 7 दिसंबर से दिल्ली को कूड़े के पहाड़ों से मुक्त बनाने का अभियान अरविंद केजरीवाल जी के मार्गदर्शन में युद्ध स्तर पर शुरू होगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में तो प्राइमरी शिक्षा का स्तर अब प्राइवेट स्कूलों से भी शानदार हो गया है. एमसीडी चुनाव के बाद एमसीडी के स्कूलों में पढ़ रहे सात लाख बच्चों की पढ़ाई भी शानदार स्कूलों में होगी. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने कहा कि बीजेपी की एमसीडी चुनाव को टालने की लाख कोशिशों के बावजूद 4 दिसंबर को चुनाव की घोषणा हुई. दिल्ली के लोग बहुत खुश हैं. कूड़े और एमसीडी में बीजेपी से छुटकारा दिलाने का दिन घोषित हुआ. 3 कूड़े के पहाड़ों से निजात पाएंगे. एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली की जनता सब जानती है और वह अब अरविंद केजरीवाल जी को एक नई जिम्मेदारी देने जा रही है.

कांग्रेस के दावे
वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा 4 दिसम्बर को दिल्ली नगर निगम के चुनावों की घोषणा का हम स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि हार के डर से भाजपा ने निगम चुनाव टालकर परिसीमन किया था. हम परिसीमन की अनियमितताओं को लेकर हम कोर्ट गए हैं, जहाँ 15 दिसंबर को सुनवाई होनी है. उन्होंने कहा कि निगम चुनाव घोषित होने के बाद हम अदालत से भी बड़ी जनता की अदालत में जाएंगे. हम निगम चुनावों का स्वागत करते है. कहा कि कांग्रेस दलितों और अलपसंख्यकों बतागी कि केजरीवाल और भाजपा ने उनको कैसे धोखा दिया है. कहा कि दिल्ली कांग्रेस निगम चुनावों की तैयारियों को लेकर पिछले एक साल से रुपरेखा तैयार कर रही है. जिसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सभी वार्डों में आवेदन भरने का काम पूरा किया जा चुका है और जल्द ही निगम आवेदकों की बैठक बुलाई जाएगी. उन्होंने कहा कि निगम चुनावों के लिए दिल्ली कांग्रेस पूरी तरह तैयार है.

बीजेपी का पक्ष
निगम चुनावों की तिथि घोषित करने का दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने स्वागत किया है. चुनाव की तारीख घोषित होने पर उन्होंने कहा बीजेपी एक बार फिर निगम के चुनावों में अपने विरोधियों को हराने के लिए तैयार है. जिस तरह का जनसमर्थन हमें मिल रहा है, उससे एक बात तय है कि हम इस बार पिछली बार से भी ज्य़ादा सीटों पर चुनाव जीतने जा रहे हैं. बीजेपी का हर एक कार्यकर्ता चुनावों को लेकर उत्साहित है. बीजेपी सेवा के आधार पर लोगों के बीच वोट मांगने जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.