ETV Bharat / state

एमसीडी चुनाव: दिल्ली में नामांकन के आखिरी दिन 2564 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

author img

By

Published : Nov 15, 2022, 10:14 AM IST

Updated : Nov 15, 2022, 12:09 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

दिल्ली नगर निगम (Municipal Corporation of Delhi) यानी एमसीडी चुनाव के आखिरी दिन (last day of nomination) 14 नवंबर को सभी राजनीतिक दलों के कुल 2564 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए (candidates filed papers) . रात 12 बजे तक 1871 उम्मीदवारो की जानकारी अपलोड कर दी गई थी और शेष की अपलोड की जा रही है.

नई दिल्ली: दिल्ली में एमसीडी चुनाव के मद्देनजर दिल्ली राज्य चुनाव आयोग की ओर से जारी की गई जानकारी के अनुसार, नामांकन के आखिरी दिन 14 नवंबर को सभी राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों के कुल 2564 नामांकन पत्र रात 12 बजे तक प्राप्त किए गए. जिसमें से 1871 उम्मीदवारो की जानकारी अपलोड कर दी गई थी जबकि बाकी उम्मीदवारों की जानकारी को अपलोड करने की प्रक्रिया जारी थी. जिसके बाद अब 19 तारीख को नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख है.

ये भी पढ़ें :- MCD Election: नामांकन से पहले BJP का एक और यू-टर्न, खराब छवि के चलते बदले 9 उम्मीदवार

बीजेपी और आप के बीच सीधा मुकाबला : राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर सियासी माहौल पूरे तरीके से गरम है. इस बार आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है. दिल्ली में सियासी गलियारे के हाशिए पर पहुंच चुकी कांग्रेस अपने अस्तित्व को बचाने के लिए एमसीडी चुनाव में उतरेगी. करीब 6 महीने देर सही लेकिन एमसीडी के एकीकरण के बाद राजधानी दिल्ली में हो रहे चुनाव को लेकर दिल्ली राज्य चुनाव आयोग की ओर से जारी की गई ताजा जानकारी के अनुसार 14 नवंबर यानी नामांकन के आखिरी दिन रात 12 बजे तक सभी राजनीतिक दलों के कुल 2564 उम्मीदवारों ने अलग-अलग सीटों पर नामांकन दाखिल किए हैं. जिनमें से 1871 उम्मीदवारों की जानकारी को दिल्ली राज्य चुनाव आयोग की ओर से ऑनलाइन अपलोड कर दिया गया और बाकी सभी उम्मीदवारों की जानकारी को अपलोड किया जा रहा है.


आब्जर्वर के रूप में तैनात रहे डीएम और डीएसपी : राज्य चुनाव आयोग से मिली गई जानकारी के अनुसार, नामांकन के आखिरी दिन पूरी प्रक्रिया सरल तरीके से संपन्न पहुई और किसी प्रकार की कोई दिक्कत पेश नहीं आई. नामांकन के मद्देनजर सभी जगह पर चुनाव आयोग की ओर से पर्याप्त इंतजाम किए गए थे. सभी जगहों पर डीएम, डीसीपी और एमसीडी के डीसी नियुक्त किए गए थे, जिन्होंने आब्जर्वर के तौर पर अपनी जिम्मेदारियों को अच्छी तरीके से निभाया. आखिरी दिन होने के कारण नामांकन होने के जहां-जहां पर इंतजाम किए गए थे, वहां भीड़ होने की संभावना को देखते हुए पार्किंग और तमाम इंतजाम किए गए थे. नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद जिन उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है उनके लिए नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 19 नवंबर है. इस बीच सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों की ओर से एमसीडी चुनाव के मद्देनजर प्रचार अभियान तेज कर दिया गया है. 4 दिसंबर को एमसीडी का मतदान होना है और 7 दिसंबर को मतों की गिनती होगी और नतीजे सामने आएंगे.


ये भी पढ़ें :-MCD Election 2022 : नामांकन के बाद मैदान में उतरे प्रत्याशियों को 'अपनों' से ही खतरा

Last Updated :Nov 15, 2022, 12:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.