ETV Bharat / state

मुंडका हादसे के बाद लोगों के मन में डर, मायापुरी इंडस्ट्रियल एरिया में हो रहा है नियमों का पालन

author img

By

Published : May 28, 2022, 7:58 PM IST

मुंडका में हुए भीषण अग्निकांड के बाद राजधानी दिल्ली का सियासी पारा गरमाया हुआ है. एक बार फिर दिल्ली के सभी इंडस्ट्रियल इलाकों में वहां काम करने वाले लोगों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं.

मायापुरी इंडस्ट्रियल एरिया
मायापुरी इंडस्ट्रियल एरिया

नई दिल्ली: मुंडका में हुए अग्निकांड के बाद राजधानी दिल्ली के विभिन्न इंडस्ट्रियल एरिया में सुरक्षा के साथ नियमों के अनुपालन को लेकर माहौल गरमा गया है. मायापुरी इंडस्ट्रियल एरिया की लेबर ने बातचीत में कहा कि मुंडका हादसे के बाद उनके मन में भी अपनी सुरक्षा को लेकर डर है. लेकिन इस डर के बीच वह तमाम सावधानी और सुरक्षा को ध्यान रखकर काम कर रहे हैं. ताकि कोई लापरवाही न हो. मायापुरी इंडस्ट्रियल एरिया के जनरल सेक्रेटरी ने भी यह साफ कर दिया है कि पूरे इंडस्ट्रियल एरिया के अंदर सभी नियमों का पालन भली-भांति तरीके से किया जा रहा है. फायर विभाग के द्वारा अगले कुछ दिनों में यहां पर एक ड्रिल भी आयोजित की जानी है ताकि लोगों को विपरीत परिस्थितियों में अपने आप को कैसे बचा सकते हैं के बारे में जानकारी मिले ओर जागरूक भी किया जा सके.

मुंडका में हुए भीषण अग्निकांड के बाद राजधानी दिल्ली का सियासी पारा पूरी तरीके से गरमाया हुआ है और एक बार फिर दिल्ली के सभी इंडस्ट्रियल इलाकों में वहां काम करने वाले लोगों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं. गौरतलब है कि मुंडका इंडस्ट्रियल एरिया में लगभग एक हजार से ज्यादा ऐसी इंडस्ट्रीज हैं जहां पर नियमों का सीधे तौर पर उल्लंघन हो रहा है, जिसे लेकर यह सवाल उठने लगे हैं. इस बीच ईटीवी भारत के द्वारा लगातार राजधानी दिल्ली के विभिन्न इंडस्ट्रियल एरिया में जाकर वहां पर काम करने वाली लेबर से न सिर्फ बातचीत की जा रही है. बल्कि यह जानने का भी प्रयास किया जा रहा है कि इंडस्ट्रियल एरिया में काम करने वाली लेबर कितनी सुरक्षित है.

मुंडका इंडस्ट्रियल एरिया में लगभग एक हजार से ज्यादा ऐसी इंडस्ट्रीज हैं जहां पर नियमों का सीधे तौर पर उल्लंघन हो रहा है

मायापुरी इंडस्ट्रियल एरिया के जनरल सेक्रेटरी नीरज सहगल ने बातचीत के दौरान साफ तौर पर कहा कि "मुंडका इंडस्ट्रियल एरिया में जो हुआ वह बेहद दुखद है लेकिन यह एक बेसिक फर्क भी है. ऑर्गेनाइज्ड इंडस्ट्रियल एरिया और नए बनाए जा रहे इंडस्ट्रियल एरिया के बीच में. मुंडका अभी पूरी तरीके से इंडस्ट्रियल एरिया बना नहीं है. ऑर्गेनाइज इंडस्ट्रियल एरिया होने का फायदा सबसे बड़ा यह है कि हर 365 दिन में हमें अपना ऑडिट करवाना पड़ता है. फैक्ट्री लाइसेंस नगर निगम के द्वारा लेना होता और निगम अधिकारी जो इंस्पेक्शन करने आते हैं. वह बिना फायर एनओसी के लाइसेंस देते ही नहीं है. मायापुरी इंडस्ट्रियल एरिया में कितनी भी इंडस्ट्री साथ चल रही है उनमें फायर का प्रॉब्लम नहीं हो सकता क्योंकि यहां पर सभी के पास फायर एनओसी है और नियमों का पालन भली भांति तरीके से किया जा रहा है. आग एक ऐसी चीज है जो कभी भी लग सकती है और इसके पीछे एक बड़ा कारण ह्यूमन एरर और लापरवाही होता है. मायापुरी इंडस्ट्रियल एरिया में लगातार कई बार फाइटर्स होती रही है. लगातार सभी फैक्ट्री के अंदर लोगों को जागरुक करके इस बारे में बताया जा रहा है कि कोई भी दुर्घटना हो तो कैसे अपने आप को बचाया जा सकता है."

मुंडका में हुए भीषण अग्निकांड के बाद है डर का माहौल.

नीरज सहगल ने आकर बातचीत के दौरान बताया कि "निगम द्वारा दोबारा जो दिल्ली के अंदर सभी फैक्ट्री इसका सर्वे किया जा रहा है उससे हमें किसी प्रकार का कोई डर नहीं है. हम सभी प्रकार के नियम और कानूनों का पालन कर रहे और मायापुरी में अधिकतर जगहों पर नियमों का पालन किया जा रहा है. उन लोगों को लगना चाहिए जो लोग नियमों का उल्लंघन कर काम कर रहे हैं."

मायापुरी इंडस्ट्रियल एरिया में व्यापारी जितेंद्र ने भी माना कि "सभी फैक्ट्री इसके अंदर आग से बचने के सभी उपाय होने के साथ-साथ फायर एक्सटिंग्विशर और तमाम सुविधाएं होनी आवश्यक है. जिससे समय आने पर लोगों की जान बचाई जा सके. मायापुरी इंडस्ट्रियल एरिया में अधिकतर जगह नियमों का पालन हो रहा है और जहां पर नियमों का पालन नहीं हो रहा है वहां पर पूरी तरीके से पालन हो यह सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है. मुंडका में हुए अग्निकांड के बाद सब लोग चिंतित हैं. मायापुरी में भी सभी इंडस्ट्रीज की जो कमेटी है उसमें एक महत्वपूर्ण बैठक हुई है जिसमें कुछ जरूरी निर्णय भी सावधानी बरतने के मद्देनजर लिए गए हैं. नियमों का पालन न होने पर फैक्ट्रियों को सील किया जाना कोई समस्या का समाधान नहीं है. सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सभी फैक्ट्री में नियमों का पालन न सिर्फ भली-भांति तरीके से हो बल्कि कर्मचारियों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाए व्यक्तियों के सीन करने से समस्या का समाधान नहीं निकलेगा बल्कि बेरोजगारी की समस्या और बढ़ेगी."

मायापुरी इंडस्ट्रियल एरिया में एक बहुत बड़ा हिस्सा ट्रेडर्स का भी है, जो छोटी बड़ी गाड़ियों ट्रक्स के स्पेयर पार्ट में डील करते हैं. इन्हीं में से एक व्यापारी गुरमेल सिंह ने बातचीत के दौरान साफ तौर पर कहा कि "मार्केट में नियमों का भली-भांति तरीके से ध्यान रखा जाता है और सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम है. यहां पर सभी दुकानदारों के द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर ध्यान रखा जाता है. मार्केट में मोटे तौर पर लोहे और स्पेयर पार्ट्स का काम होता है. ऐसे में आग लगने की संभावना कम होती है. उसके बावजूद भी हम लोग काफी सावधानी के साथ काम करते हैं. ताकि किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी घटना ना हो."

मायापुरी इंडस्ट्रियल एरिया में काम करने आई लेबर ने बातचीत के दौरान साफ तौर पर कहा कि मुंडका में जिस तरह का हादसा हुआ वह बेहद दर्दनाक और दुखद है. इंडस्ट्रियल एरिया में काम करने आई लेबर ने भी बातचीत में माना कि इस पूरे हादसे के बाद उन लोगों के मन में भी डर है. लेकिन वह गरीब लोग हैं, जो रोज कमा कर खाते हैं और अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. ऐसे में काम तो रोज ही करना पड़ेगा. लेकिन वह अपनी सावधानी और सुरक्षा का पूरा ख्याल रखते हैं और फैक्ट्रियों के अंदर भी मायापुरी के अंदर सुरक्षा के सभी इंतजाम पुख्ता रूप से किए गए हैं और नियमों का पालन किया जा रहा है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.