ETV Bharat / state

Delhi Unlock-3: ऑड-ईवन की व्यवस्था हटी, रोज खुलेंगे बाजार और मॉल, जानें आपके लिए क्या है...

author img

By

Published : Jun 14, 2021, 8:34 AM IST

Updated : Jun 14, 2021, 9:47 AM IST

राजधानी दिल्ली में आज से लॉकडाउन (Lockdown) में बड़ी छूट की घोषणा की गई है. इसी के साथ बाजार और मॉल्स से ऑड-ईवन (Odd-Even) की व्यवस्था हटाई गई और शर्तों के साथ साप्ताहिक बाजार को खोलने की अनुमति दी गई. वहीं स्कूल, कॉलेज, सिनेमाघर और स्पा सेंटर आदि अभी भी बंद रहेंगे.

Delhi Unlock-3
Delhi Unlock-3

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में आज सुबह 5 बजे लॉकडाउन खत्म हो गया है. इसी के साथ दिल्ली में अब अनलॉक-3 (Delhi Unlock-3) की शुरुआत हो गई है. वहीं कुछ गतिविधियों को छोड़कर लगभग सभी गतिविधियों को खोलने की अनुमति दी गई है.

कुछ गतिविधियों पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी, वहीं कुछ गतिविधियों को कुछ शर्तों के साथ अनुमति दी गई. अभी सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थाएं बंद रहेंगी. सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक गैदरिंग पर भी पाबंदी रहेगी.

क्या खुलेंगे और क्या रहेंगे बंद...

इस दौरान स्विमिंग पूल, स्टेडियम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, एंटरटेनमेंट पार्क, वाटर पार्क, ऑडिटोरियम, असेंबली और बैंक्विट हॉल सभी बंद रहेंगे. अभी भी सार्वजनिक रूप से शादी नहीं हो सकेगी. ज्यादा से ज्यादा 20 लोगों की उपस्थिति में कोर्ट या घर पर शादी की जा सकेगी. अंतिम संस्कार में भी ज्यादा से ज्यादा 20 लोग ही मौजूद रहे सकेंगे. स्पा, पब्लिक पार्क और गार्डन भी बंद रहेंगे.

कर्मचारियों के लिए ये है निर्देश...

सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों को लेकर बीते हफ्ते की गई घोषणा ही इस हफ्ते भी प्रभावी रहेगी. सरकारी दफ्तर में ग्रुप-A के ऑफिसर शत-प्रतिशत आ सकेंगे, वहीं बाकी की ऑफिस में उपस्थिति 50 फीसदी हो सकती है. लेकिन जरूरी सेवाओं से जुड़े सभी लोगों को अनुमति होगी.

प्राइवेट ऑफिस 50 फीसदी क्षमता के साथ चलेंगे. सीएम ने इनसे ज्यादा से ज्यादा वर्क फ्रॉम होम की कोशिश की अपील की. ये सभी ऑफिस सुबह 9 से शाम 5 बजे तक चलेंगे.

ये भी पढ़ेंः-दिल्ली: अनलॉक-3 की गाइड लाइन जारी, जानिए किसे मिली छूट, क्या रहेगा बंद

दुकानों को ऑड-ईवन से राहत...

इसी के साथ बाजार और मॉल्स को बड़ी राहत मिल रही है. अब सभी दुकानें खुल सकती हैं. आपको बता दें कि बीते हफ्ते इन्हें संचालन की तो अनुमति मिली थी, लेकिन ऑड-ईवन के साथ. लेकिन अब सभी दुकानें और मॉल सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक पूरी तरह से खुल सकते हैं. 50 फीसदी सीटिंग कैपेसिटी के साथ रेस्टोरेंट भी खोले जा रहे हैं.

Last Updated : Jun 14, 2021, 9:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.