ETV Bharat / state

Navratri 2023: शारदीय नवरात्रि को लेकर मंदिरों और बाजारों में रौनक, माता की पूजन साम्रगी से सजी दुकानें

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 14, 2023, 5:27 PM IST

Navratri 2023: दिल्ली में नवरात्र को लेकर जगह-जगह मंदिर सजने लगे हैं. वहीं माता की पूजन साम्रगी से दुकानों और बाजार की रौनक बढ़ गई है. माता भगवती के नवरात्र पूजा को लेकर भक्तों में काफी उत्साह है. सभी पूरी श्रद्धा और जोश के साथ मां की स्वागत की तैयारी में जुटे हैं .

market & temple are in full bloom
नवरात्रि को लेकर मंदिरों और बाजारों में रौनक

नवरात्रि को लेकर मंदिरों और बाजारों में रौनक

नई दिल्ली: शारदीय नवरात्रे की 15 अक्टूबर से शुरुआत हो रही है दिन रविवार को पहला नवरात्रा है हालांकि उससे पहले ही बाजार गुलजार होने लगे हैं. नवरात्र के त्योहारों को लेकर दिल्ली के बाजार भी सजने लगे हैं. दुकानों पर मातारानी की मूर्तियों के साथ सजावट के समान भी प्रमुख बाजार में सजने लगे हैं. आपको बता दे कि रविवार को लोग अपने घरों में माता रानी की कलश स्थापित करेंगे और पूजा अर्चना की जाएगी. नवरात्रि को त्यौहार को लेकर मंदिरों और बाजारों में रौनक दिखने लगी है.

तस्वीर दिल्ली के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक झंडेवालान मंदिर के बाहर लगी दुकानों की है. मंदिर के पास सजी दुकानों में माता की चुनरी मूर्तियां, प्रसाद, चुनरी और पूजा सामग्री से दुकानें पूरी तरह से सज चुकी है. रविवार सुबह से ही मंदिरों में भीड़ देखी जाएगी लेकिन दुकानों पर पहले से ही ग्राहक खरीदारी करते हुए नजर आ रहे हैं .हालांकि पिछली बार की अपेक्षा कुछ सामान महंगे जरूर हुए हैं . नवरात्रि के त्यौहार में कुछ सामान महंगे भी हो जाते हैं इसके अलावा अगर फलों की बात करें तो ज्यादातर नवरात्र में महिलाएं व्रत रखती हैं और यही वजह है कि फल भी महंगे हो जाते है.

आपको बता दें कि रविवार से पूरे देश भर में मां दुर्गा की उपासना का पर्व शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो रही है .रविवार को वीकेंड का दिन भी है इसको लेकर घर-घर में तैयारी की जा रही है. नौ दिवसीय अनुष्ठान को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह भी है . शारदीय नवरात्रि और दुर्गा उत्सव को लेकर मूर्तिकार देवी प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में भी जुटे हैं.

ये भी पढ़ें :Navratri 2023: देवी के पोशाक या शृंगार का सामान खरीदना हो तो आइये किनारी बाजार, यहां उपलब्ध है सभी चीजें

ये भी पढ़ें :Navratri 2023: नवरात्रि को लेकर सजा संतोषी माता और कात्यायनी माता का दरबार, तैयारियां पूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.