ETV Bharat / state

आपराधिक वारदातों से दहली दिल्ली, कई संगठनों ने कानून व्यवस्था सुधारने की मांग को लेकर एलजी को लिखा पत्र

author img

By

Published : Jun 27, 2023, 9:37 PM IST

organizations wrote letter to LG
organizations wrote letter to LG

राजधानी से एक के बाद एक ऐसी आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं, जिनसे दिल्ली के लोगों में दहशत का माहौल है. इसी को लेकर एलजी वीके को कई संगठनों ने पत्र लिखकर यहां की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है.

नई दिल्ली: दिल्ली में लगातार बढ़ रही आपराधिक वारदातों से आम नागरिकों में दहशत का माहौल है. कानून व्यवस्था में कोई सुधार न होता देख दिल्ली के विभिन्न संगठनों ने एलजी वीके सक्सेना को पत्र लिखकर इस पर अपनी चिंता जाहिर की है. नागरिक कल्याण समितियों, सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवी संस्थाओं समेत 40 से अधिक संगठनों ने पत्र लिखकर एलजी से पूरी दिल्ली में पुलिस की मौजूदगी बढ़ाने को लेकर ठोस कदम उठाने की मांग की है.

इन संगठनों ने अपने पत्र में प्रगति मैदान के अंडरपास में हुई लूट की सनसनीखेज वारदात का भी जिक्र किया है और कहा है कि ऐसी घटनाओं से आम जनता में भय व्याप्त है. इन्होंने कहा है कि बिगड़ती कानून व्यवस्था को देखकर अब तो अपने परिवार के बच्चों और महिलाओं को घर से बाहर भेजने में भी डर लग रहा है. अगर कानून व्यवस्था तत्काल नहीं सुधरी तो लोगों को दिल्ली से पलायन करने के लिए मजबूर होने पड़ेगा. संगठनों ने एलजी से मिलने का समय भी मांगा है.

कारोबारियों से लेकर आम जनता तक दहशत में: ताबड़तोड़ आपराधिक घटनाओं ने दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है. बीते दिनों दिल्ली में हुई हत्या, लूट, हमलों की वारदातों ने दिल्ली के कारोबारियों से लेकर आम जनता में डर का माहौल पैदा कर लिया है. ऐसे में दिल्ली की जनता की सुरक्षा व्यवस्था में हो रही चूक को लेकर लोगों ने एलजी से सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों की नागरिक कल्याण समितियों, सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवी संस्थाओं का कहना है कि दिल्ली की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है और आए दिन चेन स्नैचिंग व लूट की घटनाएं हो रही हैं.

उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में परिवार के बच्चों व महिलाओं को घर से बाहर भेजने में भी डर लगता है. किसी भी हादसे के बाद हर जगह कहीं न कहीं पुलिस की गैर-मौजूदगी ही निकल कर सामने आती है. बेशक हर जगह पुलिस की मौजूदगी संभव नहीं है, लेकिन अपराधियों में कानून और पुलिस को लेकर इतना डर तो होना चाहिए कि उन्हें अपराध अंजाम देने के लिए कहीं कोई जगह नसीब ही न हो सके. वहीं व्यापारियों के अनुसार यदि कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के तत्काल उपाय नहीं किए गए तो दिल्ली से व्यापारियों का पलायन हो सकता है.

महफूज नहीं महिलाएं: दिल्ली की वर्ल्ड ह्यूमन केयर फाउंडेशन ने एलजी को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि पुलिस की अनदेखी के कारण दक्षिण पुरी ब्लॉक-14 में कानून व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है. यहां पार्क में जगह-जगह ताश-जुआ खेलना, शराब पीना, गाली गलौच करना और महिलाओं से छेड़छाड़ आम बात हो गई है. ब्लॉक की लगभग सभी गलियों के बाहर असमाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है, जो महिलाओं पर तंज कसते हैं और उन्हें परेशान करते हैं.

वहीं शाम होते ही रेहड़ी-पटरी वालों की भीड़ लग जाती है, जिससे सड़क बंद हो जाती है. यहां लोगों के असुरक्षित महसूस करने के पीछे का एकमात्र कारण पुलिस का लापरवाह होना है. अगर पुलिस निस्स्वार्थ अपना कर्तव्य निभाती तो ब्लॉक में अव्यवस्था की स्थिति पैदा न होती. इसलिए एलजी मामले का संज्ञान लेते हुए संबंधित इकाई से परिस्थिति का कारण पूछें और दक्षिणपुरी में सुरक्षा को लेकर आवश्यक इंतजाम करें.

आरडब्ल्यूए के साथ संयुक्त बैठक करें एलजी: वाल्मीकि समाज कल्याण समिति रिठाला ने पत्र में लिखकर कहा है कि रिठाला गांव दिल्ली का बहुत ही प्राचीन गांव है. पिछले कुछ समय से गांव में लूट, गुंडागर्दी और चोरी-डकैती की घटनाएं बढ़ गई हैं. गांव की गलियों, बाजार और क्षेत्र के महाराणा प्रताप पार्क में आपराधिक गतिविधियां, छेड़छाड़ व झपटमारी भी बढ़ती जा रही है. यहां कानून व्यवस्था का सही से पालन नहीं हो रहा है. इसलिए पत्र के जरिए यहां के निवासियों की सुरक्षा के लिए बैठक के लिए समय की मांग की गई है.

वहीं केवल पार्क वेलफेयर एसोसिएशन आजादपुर ने एलजी को पत्र में लिखा है कि दिल्ली में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ गई है. दिनहिदाड़े हो रही लूट की घटनाओं से आम जनता खौफ में है. बाजारों से सटे मेट्रो स्टेशन के आसपास अवैध और माफिया जैसे लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है. वहां लोग खुलेआम शराब पीते रहते हैं, जिससे खासकर रात के समय महिलाओं को घरों से निकलते हुए डर लगता है. समिति ने एलजी से मांग कि है जनता की सुरक्षा के लिए दिल्ली की आरडब्ल्यूए के साथ एक जॉइंट मीटिंग बुलाएं, जिसमें दिल्ली पुलिस कमिश्नर भी शामिल हों.

पुलिस गश्त बढ़ाकर दिलाए सुरक्षा का भरोसा: एलजी को भेजे गए पत्रों में लोगों ने मांग की है कि आपराधिक तत्वों के खिलाफ शिकंजा कसने और आम लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने के लिए हर माह थाना स्तर पर बैठक आयोजित की जाएं. साथ ही गलियों, चौक-चौराहों व सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस गश्त बढ़ाई जाए. आमजन में पुलिस की मौजूदगी दर्ज की जानी चाहिए, ताकि आमजन अपने आपको सुरक्षित महसूस करें और गैर-कानूनी धंधा करने वालों व आपराधिक किस्म के लोगों में कानून का भय नजर आए. वहीं असमाजिक तत्वों के जमावड़ों वाले स्थानों पर पुलिसकर्मी हुड़दंगियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें.

दिल्ली के इन संगठनों ने लिखा पत्र: दिल्ली के 40 से अधिक समाजिक संगठनों ने एलजी वीके सक्सेना को पत्र लिखकर कानून व्यवस्था को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है. इसमें फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए हरीनगर जैतपुर, रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ए-ब्लॉक ओम नगर, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन बी-ब्लॉक ओम नगर, जैतपुर एक्सटेंशन वेलफेयर एसोसिएशन, शंकर नगर विस्तार रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन, वर्ल्ड ह्यूमन केयर फाउंडेशन, महेंद्रा पार्क संजय नगर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन शामिल है.

यह भी पढ़ें-Delhi Crime: आपत्तिजनक धार्मिक पुस्तक बांटे जाने पर भड़के लोग, गाड़ी में की तोड़फोड़, पुस्तकों में लगाई आग

उनके अलावा पत्र देने में मां वैष्णो वेलफेयर एसोसिएशन, ग्रीन पैराडाइज रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन, रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन दक्षिण पुरी एक्सटेंशन, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन मयूर विहार फेज-3, ग्रुप 12 कॉम्युनिटी वेलफेयर एसोसिएशन मयूर विहार फेज-3, रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन पॉकेट-ए2 मयूर विहार फेज-3, रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन एलआईजी फ्लैट पॉकेट-ए 1 ब्लॉक 41-76 मयूर विहार फेज-3, संकल्प रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन, राज विहार को-ऑपरेटिव ग्रुप हाउसिंग सेक्टर-18 द्वारका, नॉर्थ दिल्ली अफोर्डेबल पब्लिक स्कूल एसोसिएशन, केवल पार्क वेलफेयर एसोसिएशन आजादपुर, वाल्मीकि समाज कल्याण के साथ अन्स संगठन शामिल हैं.

यह भी पढ़ें-Delhi Kidnapping Case: महिला के साथ छेड़छाड़.. बचने के लिए भागी तो बच्चे को किडनैप कर ऑटो ड्राइवर हुआ था फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.