ETV Bharat / state

मोदी के 'तोहफे' पर दूर हुए गिले-शिकवे, झूम के नाचे विजय गोयल और मनोज तिवारी

author img

By

Published : Oct 23, 2019, 9:33 PM IST

अनऑथराइज्ड कॉलोनियों को नियमित करने के केंद्र सरकार के फैसले के बाद भाजपा प्रदेश कार्यालय में जश्न का माहौल है. इस दौरान विजय गोयल और मनोज तिवारी जमकर झूमे.

दिल्ली बीजेपी कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

नई दिल्ली: राजधानी की अनऑथराइज्ड कॉलोनियों को नियमित करने के केंद्र सरकार के फैसले के बाद से ही भाजपा प्रदेश कार्यालय में जश्न का माहौल है. बुधवार शाम यहां केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, दिल्ली प्रदेश प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर, केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और मीनाक्षी लेखी समेत प्रदेश के तमाम नेताओं ने पहुंचकर इसे दिल्ली की जनता के लिए दिवाली गिफ्ट बताया.

दिल्ली बीजेपी कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

वहीं इस मौके पर विजय गोयल और मनोज तिवारी आपस में गले लगते नज़र आए. दरअसल, दोनों ही नेताओं के बीच पिछले दिनों कई मौकों पर मतभेद सामने आ चुके हैं. दोनों का ही बैठकों में शामिल न होना और एक-दूसरे से नजरें चुराने का मामला पिछले दिनों खूब तूल पकड़ा था. यहां तक कि विपक्ष भी इस पर कटाक्ष करने लगा था. लेकिन बुधवार को केंद्र के इस फैसले के बाद दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से एक दूसरे को गले लगाया और ढोल की ताल पर थिरके भी.

'कांग्रेस और केजरीवाल सरकार बना रही थी मूर्ख'
विजय गोयल ने इस मौके पर दिल्लीवासियों को बधाई देते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने दिल्ली के 50 लाख से ज्यादा लोगों को दिवाली गिफ्ट दिया है. उन्होंने कहा कि 2008 के बाद से लोगों को पहले कांग्रेस सरकार और अब केजरीवाल सरकार मूर्ख बना रही थी. हालांकि नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने 1 कैबिनेट के फैसले से ही लाखों लोगों की परेशानी को खत्म कर दिया है.

'मोदी है तो मुमकिन है'
प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी इस फैसले को दिल्लीवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण फैसला बताया. उन्होंने यहां लोगों को दिवाली की अग्रिम बधाई दी और दोहराया कि मोदी है तो मुमकिन है.

बताते चलें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. कैबिनेट ने बुधवार को दिल्ली में अनऑथराइज्ड कॉलोनियों को नियमित करने का फैसला किया. इसका ऐलान केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने किया.

Intro:नई दिल्ली:
दिल्ली की अनऑथोराइज़्ड कॉलोनियों को नियमित करने के केंद्र सरकार के फैसले के बाद से ही भाजपा प्रदेश कार्यालय में जश्न का माहौल है. बुधवार शाम यहां केंद्रीय मंत्री हरदीप पूरी, दिल्ली प्रदेश प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर, सांसद डॉ हर्षवर्धन और मीनाक्षी लेखी समेत प्रदेश के तमाम नेताओं ने पहुंचकर इसे दिल्ली की जनता के लिए दिवाली गिफ्ट बताया. इस मौके पर विजय गोयल और मनोज तिवारी आपस में गले लगते नज़र आए.Body:दरअसल, दोनों ही नेताओं के बीच पिछले दिनों कई मौकों पर मतभेद सामने आ चुके हैं. दोनों का ही बैठकों में शामिल न होना और एक-दूसरे से नजरें चुराने का मामला पिछले दिनों खूब तूल पकड़ा था. यहां तक कि विपक्ष भी इस पर कटाक्ष करने लगा था. लेकिन बुधवार को केंद्र के इस फैसले के बाद दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से एक दूसरे को गले लगाया और ढोल की ताल पर थिरके भी.

गोयल ने इस मौके पर दिल्लीवासियों को बधाई देते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने दिल्ली के 50 लाख से ज्यादा लोगों को दिवाली गिफ्ट दिया है. उन्होंने कहा कि 2008 के बाद से लोगों को पहले कांग्रेस सरकार और अब केजरीवाल सरकार मूर्ख बना रही थी. हालांकि नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने 1 कैबिनेट के फैसले से ही लाखों लोगों की परेशानी को खत्म कर दिया है.

प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी इस फैसले को दिल्लीवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण फैसला बताया. उन्होंने यहां लोगों को दिवाली की अग्रिम बधाई दी और दोहराया कि " मोदी है तो मुमकिन है".Conclusion:बताते चलें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. कैबिनेट ने बुधवार को दिल्ली में अनऑथराइज्ड कॉलोनियों को नियमित करने का फैसला किया. इसका ऐलान केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने किया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.