आश्रम अंडरपास में दरबार साहिब की तस्वीर पर सिखों का ऐतराज, सिरसा ने सत्येंद्र जैन को लिखा पत्र

author img

By

Published : Sep 21, 2021, 3:08 PM IST

आश्रम अंडरपास में दरबार साहिब की तस्वीर

दक्षिणी दिल्ली के आश्रम अंडरपास की दीवार पर दरबार साहिब की तस्वीर छापने पर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने PWD मंत्री सत्येंद्र जैन को पत्र लिखा है. उन्होंने इसे दरबार साहिब का अपमान बताते हुए हटाने की मांग की है.

नई दिल्ली : साउथ दिल्ली के आश्रम अंडरपास की दीवार पर दरबार साहिब छापने पर सिखों ने एतराज जताया है. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने पत्र लिखकर पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट को हेड कर रहे मंत्री सत्येंद्र जैन से इसे हटाने की मांग की है.


अंडरपास का एक वीडियो शेयर करते हुए मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि आश्रम अंडरपास की दीवार पर दरबार साहिब और गुरु साहिब की तस्वीर छापी जा रही है. इस दीवार पर लोग और जानवर दुर्व्यवहार कर सकते हैं जो कि दरबार साहिब की बेअदबी होगी. उन्होंने इसे असंवेदनशील घटना बताया है.

सिरसा का सत्येंद्र जैन को पत्र
सिरसा का सत्येंद्र जैन को पत्र

ये भी पढ़ें- शिरोमणी अकाली दल दिल्ली का दावा, गुरुमुखी टेस्ट में फेल हुए मनजिंदर सिंह सिरसा




दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से पत्र लिखकर सिरसा ने इस पर ऐतराज जताया है. साथ ही इस पेंटिंग के काम को तुरंत रोके जाने की मांग की है. उन्होंने इस काम को उनके धर्म के हिसाब से अनुचित बताया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.