ETV Bharat / state

हड्डी में तकलीफ के बाद जेल से एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 16, 2024, 2:54 PM IST

Updated : Jan 16, 2024, 3:09 PM IST

Manish Sisodia reached LNJP Hospital: मनीष सिसोदिया को एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया. सिसोदिया को सुबह करीब 11 बजे एलएनजेपी लाया गया. सूत्र ने बताया कि उन्हें आर्थोपेडिक समस्याएं हैं जिसके इलाज के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: दिल्ली के कथित शराब घोटाले के आरोप में जेल में बंद पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को इलाज के लिए मंगलवार को एलएनजेपी अस्पताल (LNJP Hospital) लाया गया. करीब 11 बजे उनको जेल से एलएनजेपी अस्पताल लाया गया. सूत्रों के अनुसार, उन्हें आर्थोपेडिक समस्याएं थीं. उन्हें कुछ हड्डी संबंधी समस्याएं थीं, जिसके इलाज और परामर्श के लिए उन्हें वहां लाया गया था.

पुलिस बल के साथ सिसोदिया अस्पताल पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने सफेद जैकेट, सफेद पैंट और एक काले रंग का कैप पहना था. बता दें, 26 फरवरी 2023 को जब सीबीआई ने दिल्ली आ​बकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था.

20 जनवरी तक कोर्ट ने बढ़ाई है न्यायिक हिरासतः शराब घोटाले के ED केस में कोर्ट ने 10 जनवरी को सिसोदिया और AAP नेता संजय सिंह की न्यायिक हिरासत को 20 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया था. CBI और ED ने आरोप लगाया है कि इन्होंने शराब दुकान के लाइसेंस के लिए कुछ अपात्र लोगों को पैसा लेकर फायदा पहुंचाया. हालांकि, सिसोदिया ने इन आरोपों से इनकार किया है.

बता दें, 22 मार्च 2021 को सिसोदिया ने नई शराब नीति की घोषणा की थी. 17 नवंबर 2021 को नई नीति यानी एक्साइज पॉलिसी 2021-22 लागू की गई. इसके बाद सरकार शराब के कारोबार से बाहर आ गई. और पूरी शराब की दुकानें प्राइवेट हाथों में चली गई. नई नीति के पीछे सरकार का तर्क था कि इससे माफिया राज खत्म होगा और राजस्व में बढ़ोतरी होगी. हालांकि, इसके बाद विवाद बढ़ गया. तब 28 जुलाई 2022 को सरकार ने नई शराब नीति रद्द कर फिर पुरानी पॉलिसी लागू कर दी थी.

Last Updated :Jan 16, 2024, 3:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.