ETV Bharat / state

खिड़की से झांक रहे शख्स की गोली मारकर हत्या, दोस्त ने ही किया कत्ल

दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में एक दोस्त ने दोस्त को गोली मारकर कर हत्या कर दी. आपसी विवाद के बाद खिड़की से झांक रहे दीप नारायण को गोली मार दी गई. पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.

Man peeping through window shot dead
खिड़की से झांक रहे शख्स की गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : Aug 4, 2022, 9:49 AM IST

Updated : Aug 4, 2022, 10:11 AM IST

नई दिल्ली: आनंद पर्वत इलाके में झुग्गी बनाने को लेकर दो दोस्तों के बीच विवाद हो गया. झगड़ा इस कदर बढ़ा कि दोनों पक्ष एक दूसरे पर पथराव करने लगे. उसी दौरान एक पक्ष ने गोली चलाई जो खिड़की से झांक रहे दीप नारायण को जा लगी. उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने नारायण को मृत घोषित कर दिया. इस मामले में पुलिस ने हत्या की एफआईआर दर्ज कर 3 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.


जानकारी के अनुसार देर रात आनंद पर्वत के नेहरू नगर इलाके में एक कॉल पुलिस को मिली थी जिसमें कॉल करने वाले ने बताया कि उसके भाई को कुछ लोगों ने गोली मार दी है. इस कॉल पर सब इंस्पेक्टर जगबीर सिंह मौके पर पहुंचे, जहां पता चला कि घायल को जीवन माला अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस टीम अस्पताल पहुंची जहां पर उन्हें पता चला कि वहां पहुंचे शख्स की मौत हो गई है. उसकी पहचान आनंद पर्वत निवासी दीप नारायण के रूप में की गई. गोली मारकर उसकी हत्या की गई थी. इस बाबत हत्या और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया.


मृतक की पत्नी रेशमा ने पुलिस को बताया कि वह मकान के पहले मंजिल पर रहती है. रात लगभग 12 बजे उसका पति दीप नारायण घर पर आया था. कुछ देर बाद किसी शख्स ने उसे फोन कर नीचे बुलाया. उसके मकान के नीचे नेहरू नगर निवासी गुरदीप खड़ा था. उसके साथ फौजी एवं कुछ अन्य लड़के मौजूद थे. रात लगभग 1:30 बजे उनके बीच में बहस होने लगी. उसने अपने पति को ऊपर बुला लिया. इस पर नीचे से वह लड़के ऊपर पथराव करने लगे. इसकी वजह से उनके कमरे की खिड़की का शीशा टूट गया. वह जब खिड़की से नीचे देखने लगे तो फौजी ने उसके पति की तरफ गोली चला दी. गोली खिड़की से नीचे झांक रहे उसके पति को जा लगी. इसके बाद वह लड़के वहां से भाग गए. उसने अपने रिश्तेदारों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


पुलिस टीम को प्राथमिक छानबीन में पता चला है कि एक झुग्गी को बनाने को लेकर दीप नारायण का गुरदीप से झगड़ा चल रहा था. दोनों इस झुग्गी को बनाना चाहते थे जिसे लेकर उनके बीच कई बार कहासुनी हो चुकी थी. बुधवार देर रात भी इसी मुद्दे को लेकर उनके बीच झगड़ा हुआ था जिसमें फौजी द्वारा गोली चलाने से दीप नारायण की मौत हो गई. इस बाबत मामला दर्ज कर गुरदीप सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है. वहीं मौके से फरार हुए फौजी की तलाश में दबिश दी जा रही है.

नई दिल्ली: आनंद पर्वत इलाके में झुग्गी बनाने को लेकर दो दोस्तों के बीच विवाद हो गया. झगड़ा इस कदर बढ़ा कि दोनों पक्ष एक दूसरे पर पथराव करने लगे. उसी दौरान एक पक्ष ने गोली चलाई जो खिड़की से झांक रहे दीप नारायण को जा लगी. उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने नारायण को मृत घोषित कर दिया. इस मामले में पुलिस ने हत्या की एफआईआर दर्ज कर 3 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.


जानकारी के अनुसार देर रात आनंद पर्वत के नेहरू नगर इलाके में एक कॉल पुलिस को मिली थी जिसमें कॉल करने वाले ने बताया कि उसके भाई को कुछ लोगों ने गोली मार दी है. इस कॉल पर सब इंस्पेक्टर जगबीर सिंह मौके पर पहुंचे, जहां पता चला कि घायल को जीवन माला अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस टीम अस्पताल पहुंची जहां पर उन्हें पता चला कि वहां पहुंचे शख्स की मौत हो गई है. उसकी पहचान आनंद पर्वत निवासी दीप नारायण के रूप में की गई. गोली मारकर उसकी हत्या की गई थी. इस बाबत हत्या और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया.


मृतक की पत्नी रेशमा ने पुलिस को बताया कि वह मकान के पहले मंजिल पर रहती है. रात लगभग 12 बजे उसका पति दीप नारायण घर पर आया था. कुछ देर बाद किसी शख्स ने उसे फोन कर नीचे बुलाया. उसके मकान के नीचे नेहरू नगर निवासी गुरदीप खड़ा था. उसके साथ फौजी एवं कुछ अन्य लड़के मौजूद थे. रात लगभग 1:30 बजे उनके बीच में बहस होने लगी. उसने अपने पति को ऊपर बुला लिया. इस पर नीचे से वह लड़के ऊपर पथराव करने लगे. इसकी वजह से उनके कमरे की खिड़की का शीशा टूट गया. वह जब खिड़की से नीचे देखने लगे तो फौजी ने उसके पति की तरफ गोली चला दी. गोली खिड़की से नीचे झांक रहे उसके पति को जा लगी. इसके बाद वह लड़के वहां से भाग गए. उसने अपने रिश्तेदारों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


पुलिस टीम को प्राथमिक छानबीन में पता चला है कि एक झुग्गी को बनाने को लेकर दीप नारायण का गुरदीप से झगड़ा चल रहा था. दोनों इस झुग्गी को बनाना चाहते थे जिसे लेकर उनके बीच कई बार कहासुनी हो चुकी थी. बुधवार देर रात भी इसी मुद्दे को लेकर उनके बीच झगड़ा हुआ था जिसमें फौजी द्वारा गोली चलाने से दीप नारायण की मौत हो गई. इस बाबत मामला दर्ज कर गुरदीप सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है. वहीं मौके से फरार हुए फौजी की तलाश में दबिश दी जा रही है.

Last Updated : Aug 4, 2022, 10:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.