ETV Bharat / state

Jamia Millia Islamia University: लुकमान अली ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में कांस्य पदक जीता

author img

By

Published : Jun 8, 2023, 5:20 PM IST

जामिया के छात्र लुकमान अली ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया है. इस प्रतियोगिता में 200 से अधिक विश्वविद्यालयों ने भाग लिया.

लुकमान अली ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में कांस्य पदक जीता
लुकमान अली ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में कांस्य पदक जीता

नई दिल्ली: जामिया मिलिया इस्लामिया (जामिया) के मास्टर ऑफ सोशल वर्क (एमएसडब्ल्यू) कार्यक्रम के प्रथम वर्ष के छात्र मो. लुकमान अली ने कुश्ती में कांस्य पदक जीता है. उन्होंने यह पदक खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (KIUG) में अपने नाम किया है.

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में 200 से अधिक विश्वविद्यालयों ने भाग लिया. यह पहल भारत सरकार की खेलो इंडिया पहल का एक हिस्सा है. इसका उद्देश्य जमीनी स्तर पर खेलों को बढ़ावा देना और देश भर से युवा प्रतिभाओं की पहचान करना है.

जामिया वीसी ने किया सम्मानित: जामिया की कुलपति पद्मश्री प्रो. नजमा अख्तर ने पदक विजेता से मुलाकात की. मुलाकात वीसी कार्यालय में हुई. कुलपति ने लुकमान को इस महान उपलब्धि के लिए बधाई दी और उन्हें अपनी तरफ से 10,000 रुपए का नकद पुरस्कार दिया. जेएमआई के रजिस्ट्रार प्रो. नाजिम हुसैन अल जाफरी ने भी लुकमान को बधाई दी और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दी.

जामिया की कुलपति,पद्मश्री प्रो. नजमा अख्तर ने पदक विजेता से मुलाकात की
जामिया की कुलपति,पद्मश्री प्रो. नजमा अख्तर ने पदक विजेता से मुलाकात की

क्या बोले खेल निदेशक: खेल निदेशक प्रो वसीम अहमद खान ने कहा कि लुकमान को विश्वविद्यालय की खेल समिति में शामिल करने एवं नकद पुरस्कार के साथ सम्मानित करने के लिए सिफारिश की जाएगी. लुकमान इससे पहले भी कई पुरस्कार जीत कर जामिया का नाम रौशन किया है. उन्होंने मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय जू जित्सु चैंपियनशिप-2023 में स्वर्ण पदक, ऑल इंडिया इंटर-यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग चैंपियनशिप में दो कांस्य पदक, भारतीय कुश्ती महासंघ द्वारा नंदनी नगर, उत्तर प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में रजत पदक जीता है.

ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: खेल मंत्री के हस्तक्षेप के बाद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जांच तेज, 15 जून तक फाइल होगी रिपोर्ट

नवंबर 2022 में लुकमान ने बैंकॉक, थाईलैंड में आयोजित एशिया जू जित्सु चैंपियनशिप के 7वें संस्करण में भी भाग लिया और पांचवें स्थान पर रहे. जेएमआई ने इस साल के KIUG में बास्केटबॉल भाग लिया था और टीम ने चौथा स्थान हासिल किया.

ये भी पढ़ें: JNU Kidnapping Case: JNU प्रशासन से ABVP की मुलाकात, रजिस्ट्रार और चीफ सिक्योरिटी इंचार्ज को बर्खास्त करने की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.