ETV Bharat / state

12 अक्टूबर से दिल्ली में होगी लॉयड दिल्ली गोल्फ क्लब लीग का आगाज, 22 टीमें लेंगी हिस्सा

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 6, 2023, 12:12 PM IST

लॉयड दिल्ली गोल्फ क्लब लीग की शुरुआत
लॉयड दिल्ली गोल्फ क्लब लीग की शुरुआत

राजधानी दिल्ली में 12 अक्टूबर से लॉयड दिल्ली गोल्फ क्लब लीग का आगाज होने जा रहा है. लीग में द ए-टीम, स्टर्लिंग स्विंगर्स, बेल गोल्फ, ईगल्स एंड बर्डीज़, क्रिस्टीज गोल्फ, स्विंगकेकिंग्स, शिवा सहित 20 टीमें भागीदारी करेंगी.

नई दिल्ली: लॉयड दिल्ली गोल्फ क्लब लीग का तीसरा संस्करण 12 अक्टूबर से 4 नवंबर तक आयोजित होगा. लीग में कुल 22 टीमें हिस्सा लेंगी. टीम रॉयल रणथंभौर एथलेटिक ड्राइव 21 मंझे हुए खिलाड़ियों का एक समूह है, जिसमें दो निपुण महिला एथलीट पूनम बीसला और नेत्रा सूरी भी शामिल हैं. ये महिलाएं गोल्फ प्रेमी भी हैं. शहर के कुछ सबसे प्रतिभाशाली गोल्फ खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा हैं. जिनमें कैप्टन गिरीश विर्क, भारत के एक प्रमुख गोल्फ खिलाड़ी हैं.

उनके साथ-साथ पुनीत मट्टा भी टीम का हिस्सा हैं. संजय दाते, डीजीसी के पूर्व अध्यक्ष मंजीत सिंह, जूनियर नेशनल चैंपियन करन अटवाल, गोल्फ प्रेमियों के परिवार में जन्मे व्यवसायी आदित्य सिंह जज, नवजीत सोबती, लीग में नए खिलाड़ी के तौर पर आशीष कश्यप व शानदार बॉल-स्ट्राइकर रंजीत चौधरी के साथ ही कुछ और भी नाम शामिल हैं. टीम को एक कुशल कोचिंग स्टाफ भी मिला हुआ है, जिसमें चार सदस्य शामिल हैं. गोल्फ प्रेमी होने के नाते रेडिको खेतान के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अमर सिन्हा लीग की सारी व्यवस्थाएं देख रहे हैं.

लीग में हिस्सा लेने वाली ये हैं प्रमुख टीमें
द ए-टीम, स्टर्लिंग स्विंगर्स, बेल गोल्फ, ईगल्स एंड बर्डीज़, क्रिस्टीज गोल्फ, स्विंगकेकिंग्स, शिवा, बजाज फाउंडेशन, टी बर्ड्स, द पायनियर्स, एमएमजी कोका-कोला, 24 सिक्योर लायंस, टीईईएम ईडीसी, रॉयल रणथंभौर एथलेटिक ड्राइव, डॉयशे मोटरन, बर्डी मशीन, आर्डी मास्टर्स, ब्लिस गोल्फर्स, बी आई लक्ज़री, भारत स्ट्राइकर्स, गोल्फ कोड और दयाल ऑप्टिकल्स हैं.

अमर सिन्हा ने बताया कि आने वाले संस्करण में मुकाबले के 15 दिनों रोमांचक होगा. जिसमें 22 टीमों के 462 गोल्फरों की सक्रिय भागीदारी के साथ कुल 406 मैच होंगे. दिल्ली गोल्फ क्लब ने 2021 में 18 टीमों के साथ इस लीग की शुरुआत की थी, जिसमें प्रत्येक टीम के पास एक अनुभवी मेंटॉर और कोच के साथ 18 खिलाड़ी थे.

लीग मूल रूप से एक टीम चैम्पियनशिप है जो सरल फोर-बॉल बेटर-बॉल मैचप्ले के प्रारूप में खेली जाती है. इसमें प्रमुख रूप से दो स्टेज होते हैं. राउंड रॉबिन स्टेज और नॉक-आउट स्टेज. राउंड-रॉबिन स्टेज के दौरान चार समूह बनते हैं और प्रत्येक समूह से आगे आने वाली दो टीमें नॉक-आउट स्टेज में आगे बढ़ती हैं.

ये भी पढ़ें: Asian Games 2023 Gold Medalist Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा का दिल्ली एयरपोर्ट पर ग्रैंड वेलकम, अभी 2-3 दिन तक अपने घर नहीं आएंगे गोल्डन बॉय


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.