ETV Bharat / state

G-20 Summit: लोकनायक अस्पताल में डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द, रविवार को भी पूरी क्षमता के साथ काम करेगा हॉस्पिटल

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 1, 2023, 10:10 AM IST

Updated : Sep 1, 2023, 10:26 PM IST

जी20 सम्मेलन को लेकर लोकनायक अस्पताल के सभी स्टाफ की 8, 9 और 10 सितंबर की छुट्टियां रद्द कर दी गई है. शुक्रवार को अस्पताल की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सिंगापुर की टीम आने वाली थी, लेकिन वह किसी कारणवश नहीं आई.

19404927
19404927

नई दिल्ली: जी-20 सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली सरकार के सबसे बड़े अस्पताल लोकनायक अस्पताल में भी इलाज की खास तैयारी की गई है. इसके चलते अस्पताल के डॉक्टर और अन्य स्टाफ की 8, 9 और 10 सितंबर की सभी छुट्टियां रद्द कर दी गई है. अस्पताल रविवार को भी पूरी क्षमता के साथ काम करेगा. अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ सुरेश कुमार ने बताया कि अस्पताल की इसी तैयारी का जायजा लेने शुक्रवार को सिंगापुर की टीम भी पहुंचने वाली है. यह टीम अस्पताल की तैयारियों की समीक्षा करेगी और कुछ कमी होगी तो उसे दुरुस्त करने के लिए अस्पताल प्रशासन को जानकारी देगी.

अस्पताल प्रशासन का कहना है कि विदेश मंत्रालय की टीम पहले ही तैयारियों का जायजा लेकर जा चुकी है. विदेश मंत्रालय की टीम ने तैयारियों पर संतुष्टि जताई है. हालांकि, सूत्रों के अनुसार किसी कारणवश सिंगापुर से टीम निरीक्षण करने नहीं आई. इस संबंध में जब अस्पताल प्रबंधन से पूछा गया तो किसी पदाधिकारी ने कोई उत्तर नहीं दिया.

लोकनायक अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि महात्मा गांधी की समाधि राजघाट हमारे अस्पताल के नजदीक है. लगभग हर देश के डेलिगेट्स राजघाट पर आएंगे. इसलिए लोकनायक को विशेष तौर पर अलर्ट पर रखा गया है. उन्होंने कहा कि 10 कमरे, चार आईसीयू के अलावा आपदा वॉर्ड को भी आरक्षित रखा गया है. आठ से 10 सितंबर तक पूरा अस्पताल अलर्ट पर रहेगा. शनिवार और रविवार होने के बाद भी तीनों दिन पूरा अस्पताल काम करेगा. सभी की छुट्टी और साप्ताहिक अवकाश भी रद्द कर दिए गए हैं. आम तौर पर अस्पताल में शनिवार को आधे दिन दोपहर एक बजे तक ही काम होता है, जबकि रविवार को ओपीडी, ऑपरेशन थिएटर, लैब आदि की छुट्टी रहती है. सिर्फ आपातकालीन सेवाएं ही जारी रहती हैं.

रविवार को भी खुला रहेगा अस्पताल
डॉ. सुरेश कुमार ने आगे बताया कि समिट के चलते रविवार 10 सितंबर को भी अस्पताल खुलेगा और पूरी क्षमता के साथ सभी विभाग काम करेंगे. लैब और सभी ऑपरेशन थिएटर भी चलेंगे. हमारी तैयारी पूरी है. सिंगापुर की टीम सिर्फ अपनी संतुष्टि के लिए चेक करने आ रही है. हमने सारी तैयारियां वैश्विक स्तर के हिसाब से की हैं. किसी को किसी प्रकार की कमी नहीं नजर आएगी. डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि इमरजेंसी या अस्पताल के अन्य विभाग में मुख्य मार्ग (जवाहरलाल नेहरू मार्ग) से जाने में कोई परेशानी न हो इसके लिए अस्पताल के सभी गेट के आगे से रेहड़ी पटरी का अतिक्रमण भी पूरी तरह साफ कर दिया गया है. 15 अगस्त के दिन जिस तरह से सड़कें साफ रहती हैं वैसे ही समिट के दौरान तीन दिन तक साफ रहेंगी.

ये भी पढ़ेंः

G20 Summit: दिल्ली सरकार के स्टाफ को मेडिकल ट्रेनिंग, एम्स ने किया जी20 सम्मेलन के लिए इमरजेंसी रेडी

G-20 summit: दिल्ली सरकार के अस्पतालों में भी आपातकालीन स्थिति के लिए बेड आरक्षित करने की तैयारी

Last Updated : Sep 1, 2023, 10:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.