ETV Bharat / state

G-20 summit: 7 से 10 सितंबर तक आरएमएल अस्पताल में सभी डॉक्टरों और कर्मियों की छुट्टियां रद्द

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 24, 2023, 7:00 PM IST

d
d

G-20 समिट को लेकर दिल्ली में तैयारियां तेज कर दी गई है. दिल्ली सरकार ने जहां 8 से 10 सितंबर तक सभी सरकारी दफ्तरों को बंद करने का ऐलान किया है. वहीं, गुरुवार को RML हॉस्पिटल ने 7 से 10 सितंबर तक के लिए सभी डॉक्टरों की छुट्टियों को रद्द कर दिया है.

नई दिल्ली: अगले महीने होने वाली जी-20 समिट को देखते हुए केंद्र सरकार के नियंत्रण वाले राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल ने 7 से 10 सितंबर तक सभी डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शुक्ला ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. इसमें लिखा है कि जी-20 के दौरान चिकित्सा तैयारियों के मद्देनजर सात से 10 सितंबर तक कैजुअल लीव, अर्न लीव और पर्सनल लीव को रद्द करने का निर्णय लिया गया है.

इस समयावधि (7-10 सितंबर) में अटल बिहारी वाजपेई इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एबीवीआईएमएस) आरएमएल से संबद्ध मेडिकल कॉलेज और आरएमएल अस्पताल में किसी भी कर्मी को कोई छुट्टी नहीं दी जाएगी. केंद्र सरकार की ओर से आरएमएल अस्पताल को जैविक हमले से निपटने की तैयारी के लिए अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. साथ ही सभी तरह के ब्लड ग्रुप का ब्लड भी स्टॉक में रखने के निर्देश दिए गए हैं. इसी के चलते अस्पताल प्रशासन ने तैयारियों के चलते डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द करने का निर्णय लिया है.

ये भी पढ़ेंः G-20 Summit : शिखर सम्मेलन के दौरान सार्वजनिक अवकाश पर क्या बोल रहे व्यापारी नेता, जानें...

केंद्र ने किया अलर्टः केंद्र ने एम्स, सफदरजंग और आर्मी अस्पताल को भी रसायनिक, परमाणु हमले और रेडिएशन से निपटने की तैयारी के लिए अलर्ट किया है. जी-20 समिट में 20 देशों से सैकड़ों की संख्या में हाई प्रोफाइल प्रतिनिधि आएंगे. इसलिए सभी प्रमुख अस्पतालों को सभी ब्लड ग्रुप का स्टॉक रखने के लिए भी कहा गया है.

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व वित्त सचिव डॉ. अनिल गोयल ने बताया कि कई ब्लड ग्रुप दुर्लभ होते हैं, जो इमरजेंसी के समय नहीं मिलते हैं. ऐसे में विदेश से आने वाले प्रतिनिधियों का ब्लड ग्रुप कुछ भी हो सकता है. इसलिए सभी ग्रुप का ब्लड स्टॉक रखना जरूरी है. इसके अलावा अस्पतालों में बेड, आईसीयू, वेंटिलेटर, ऑपरेशन थियेटर बढ़ाने का भी काम चल रहा है.

ये भी पढ़ेंः G-20 Summit: शिखर सम्मेलन की तैयारियों के बहाने राजधानी की सड़कों व फुटपाथों का हो रहा सुंदरीकरण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.