ETV Bharat / state

तीस हजारी कोर्ट के वकीलों ने खेली राधा कृष्ण की झांकियों के साथ लट्ठ मार होली

author img

By

Published : Mar 7, 2023, 5:24 PM IST

तीस हजारी कोर्ट में वकीलों ने होली पर जमकर होली खेली और होली के गानों पर जमकर थिरके. साथ ही उन्होंने होली पर सदभावना का संदेश दिया.

d
d

तीस हजारी कोर्ट के वकीलों ने खेली होली

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में होली के रंगों का खुमार लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है. होली को लेकर लोग कितने उत्साहित और उमंग में है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि तीस हजारी कोर्ट में अधिवक्ताओं ने होली के मौके पर जमकर होली खेली और होली के गानों पर जमकर थिरके. तीस हजारी कोर्ट में अबीर गुलाल फूलों की होली से सराबोर अधिवक्ता 2 साल के बाद खुलकर होली मना रहे है. होली खेलकर अधिवक्ता काफी खुश नजर आए और कहा कि होली का त्योहार रंगों का त्योहार है. उन्होंने होली को लेकर सदभावना का संदेश दिया.

वहीं, होली मिलन समारोह में पर राधा कृष्ण का मनमोहक नृत्य ने सभी को थिरकने को मजबूर कर दिया. अबीर गुलाल फूलो के साथ लाठी मार होली का भी आनंद लिया. तीस हजारी कोर्ट के होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि में रूप में भाजपा के व्यापार प्रकोष्ठ के सह प्रभारी रामदास मलिक पहुंचे. उन्होंने वकीलों के साथ जमकर नृत्य किया और एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी और देश में एकता भाईचारे का संदेश दिया.

वहीं इस मौके पर रामदास मलिक ने कहा है कि होली सौहार्द सद्भावना का त्यौहार है और इसको इसी रूप में मनाना चाहिए, क्योंकि 2 साल के बाद आज लोगों को खुलकर होली खेलने का अवसर भी मिल रहा है. ऐसे में हमें एकता और भाईचारे बनाने की बहुत जरूरत है और आज यहां पर देख सकते हैं. तीस हजारी कोर्ट में सभी धर्म सभी वर्ग के अधिवक्ता एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं रंग गुलाल लगा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: होली और शब-ए-बारात के पहले अलर्ट मोड़ में नोएडा, लिया गया सुरक्षा का जायजा

तीस हजारी कोर्ट के वकील गगनप्रीत सिंह होली खेलने के लिए सर पर तिरंगे की पगड़ी पहन कर आए. उन्होंने इस पगड़ी के बारे में बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरीके से घर-घर तिरंगा की बात कही थी उसी को देखते हुए वह अपने देश की शान को सिर पर ले कर आए हैं और अपने सर पर तिरंगा की पगड़ी को पहने हुआ है.

इसे भी पढ़ें: HOLI 2023: नई दिल्ली-आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का हुजूम, नहीं मिल रही सीट, रेलवे के इंतजाम हुए पस्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.