ETV Bharat / state

ICC World Cup 2023: इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान मैच देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे अरुण जेटली स्टेडियम, कही ये बात

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 15, 2023, 6:17 PM IST

राजधानी दिल्ली में खेले जा रहे इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान का मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे. इस दौरान दर्शकों में गजब का उत्साह देखने को मिला.

ICC World Cup 2023
ICC World Cup 2023

दर्शकों ने दी प्रतिक्रिया

नई दिल्ली: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आईसीसी वर्ल्ड कप का इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान का मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. इस दौरान देश-विदेश से मैच देखने के लिए पहुंचे हर वर्ग के लोगों में गजब का उत्साह दिखाई दिया. उत्साह से लबरेज दर्शकों ने कहा कि इंग्लैंड ही यह जीतेगी. यहां पार्किंग से लेकर लोगों के सामान की देखरेख की भी व्यवस्था की गई थी.

सघन चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश: दरअसल स्टेडियम से दूर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा रखी थी. स्टेडियम में प्रवेश के 18 गेट बनाए गए थे, जहां दर्शक पहले मेटल डिटेक्टर से होकर गुजरे और फिर उनकी दिल्ली पुलिस के जवानों ने तलाशी ली. इसके बाद दर्शक मैच देखने के लिए स्टेडियम में प्रवेश कर सके.

देश के विभिन्न राज्यों से आए लोगों ने इस मैच को लेकर कहा कि इंगलैंड टीम के खिलाड़ियों की मौजूदा स्थिति को देखते हुए कहा जा सकता है यह मैच इंगलैंड ही जीतेगी. साथ ही उन्होंने शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच को लेकर कहा कि जिस तरह भारतीय खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया, उससे भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार है.

किया गया रूट डायवर्जन: मैच के मद्देनजर अरुण जेटली स्टेडियम के आसपास की सड़कों पर डायवर्जन किया गया है, ताकि मैच देखने आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो. साथ ही दिल्ली पुलिस ने सड़कों के फुटपाथ पर बैरिकैडिंग कर रखी है, जिससे लोग अपने वाहन को बेहतरीब ढंग से फुटपाथ पर न खड़ा कर सकें.

यह भी पढ़ें-Delhi pollution: दिल्ली में खराब श्रेणी में पहुंचा वायु प्रदूषण का स्तर, ग्रैप के पहले चरण की पाबंदियां लागू

यह भी पढ़ें-हरियाणा में आम आदमी पार्टी की परिवार जोड़ो अभियान की होगी समीक्षा, AAP ने किया प्रचंड जीत का दावा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.