ETV Bharat / state

Land For Job Scam Case: सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल करने के लिए कोर्ट से मांगाऔर समय, सुनवाई 12 जुलाई तक टली

author img

By

Published : Jun 1, 2023, 12:25 PM IST

Updated : Jun 1, 2023, 12:40 PM IST

सीबीआई ने लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में बुधवार को राउज एवेन्यू कोर्ट से चार्जशीट दाखिल करने के लिए और समय मांगा. जिसको मानते हुए कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 12 जुलाई तिथि निर्धारित किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: जमीन के बदले नौकरी (लैंड फॉर जॉब) घोटाला मामले में बुधवार को सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान सीबीआई ने मामले में चार्जशीट दाखिल करने के लिए कोर्ट से और समय मांगा. इस पर कोर्ट ने स्वीकृति देते हुए मामले में अगली सुनवाई 12 जुलाई के लिए सूचीबद्ध किया है. इस तरह मामले की सुनवाई अगली तारीख के लिए टल गई. राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई ने कहा कि अभी इस मामले में जांच चल रही है. साथ ही चार्जशीट में कुछ नए तथ्यों को शामिल करना है. लिहाजा थोड़ा समय दिया जाना चाहिए. बता दें कि पिछले महीने हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सीबीआई को मामले में तेजी लाने का निर्देश देते हुए सुनवाई एक जून तक के लिए स्थगित कर दी थी.

मामले में जमानत पर हैं लालू, राबड़ी और मीसा
लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव, राबड़ी और मीसा भारती को कोर्ट ने 15 मार्च को 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी थी. इससे पहले छह मार्च को सीबीआई की टीम ने लालू यादव के पटना अवास पर राबड़ी देवी से पूछताछ की थी. जिसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 10 मार्च को मामले में लालू प्रसाद यादव के परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों के घर पर छापेमारी की थी. ईडी ने लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में 24 ठिकानों पर छापा मारा था. छापेमारी में ईडी ने एक करोड़ रुपये नकद, डेढ़ किलो से ज्यादा के सोने के आभूषण, 540 ग्राम सोना, अमेरिकी डॉलर समेत कई चीजें बरामद की थीं. 29 मार्च को सुनवाई के दौरान तीनों राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए थे. इस दौरान मामले में अगली सुनवाई के लिए विशेष सीबीआई कोर्ट ने आठ मई की तारीख दी थी.

लालू यादव के रेलमंत्री रहने के दौरान का है लैंड फॉर जॉब घोटाला
लैंड फॉर जॉब घोटाला मामला साल 2004 से 2009 तक यूपीए वन सरकार में लालू यादव के रेल मंत्री रहने के दौरान का है. लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों पर उस समय रेलवे में नौकरी देने के बदले जमीन लेने के आरोप लगे, जिनमें बिहार के उपमुख्यमंत्री और लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव का नाम भी शामिल है. इसके अलावा लालू परिवार के कुल सात सदस्य इस मामले में आरोपित हैं. सीबीआई और ईडी इनसे कई दौर की पूछताछ कर चुकी हैं. अभी 25 मार्च को भी लैंड फॉर जॉब मामले में तेजस्वी यादव को सीबीआई ने और राज्यसभा सांसद मीसा भारती को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपने ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया था.

ये भी पढ़ें: डीयू के कुलपति की नियुक्ति के खिलाफ जनहित याचिका दिल्ली हाई कोर्ट ने की खारिज

Last Updated : Jun 1, 2023, 12:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.