ETV Bharat / state

'राम-कृष्ण के सबूत विधानसभा में मिल जाएंगे', कुमार विश्वास का AAP पर तीखा हमला

author img

By

Published : Nov 22, 2019, 11:41 AM IST

राजेंद्र पाल गौतम एक ट्वीट ने दिल्ली की राजनीति गरमा दी है. राजेंद्र पाल गौतम ने हिंदू देवताओं को लेकर एक विवादित टिप्पणी की है. जिसे लेकर कुमार विश्वास ने केजरीवाल के मंत्री पर तंज कसा है.

कुमार विश्वास ने राजेंद्र पाल गौतम पर कसा तंज

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने बाबा रामदेव के एक ट्वीट पर तंज कसते हुए हिंदू देवताओं को लेकर एक विवादित टिप्पणी की. जिसके बाद दिल्ली की राजनीति गरमा गई है.

  • संतोष कोली के बलिदान की मलाई चाट रहे, सीमापुरी के ये MLA,आत्ममुग्ध बौने के मंत्री हैं ! राम-कृष्ण के होने का देश से सबूत माँग रहे हैं ! तुम्हारे आका ने सेना से शौर्य के सबूत माँगे थे,तो लोकसभा में लोगों ने दिए थे, तुमने राम-कृष्ण के माँगे हैं,प्रतीक्षा करो विधानसभा में मिल जाएँगे pic.twitter.com/IrUF0Tn1Ab

    — Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) November 22, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जिस पर आम आदमी पार्टी के बागी नेता व कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट कर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि संतोष कोली के बलिदान की मलाई चाट रहे, सीमापुरी के ये MLA आत्ममुग्ध बौने के मंत्री हैं! राम-कृष्ण के होने का देश से सबूत मांग रहे हैं! तुम्हारे आका ने सेना से शौर्य के सबूत मांगे थे, तो लोकसभा में लोगों ने दिए थे, तुमने राम-कृष्ण के मांगे हैं, प्रतीक्षा करो विधानसभा में मिल जाएंगे.

राजेंद्र पाल ने किया था ये ट्वीट
बता दें कि राजेंद्र पाल गौतम ने ट्वीट कर कहा था कि अगर यह बात प्रमाणित है कि भगवान राम और कृष्ण पूर्वज हैं तो इन्हें इतिहास में क्यों नहीं पढ़ाया जाता. पूर्वजों का इतिहास होता है, जबकि इनका कोई प्रमाणिक इतिहास नहीं है. यह पौराणिक कथाएं हैं, ऐतिहासिक नहीं. जबकि पेरियार का दृष्टिकोण प्रमाणिकता और तार्किकता के आधार पर था.

ट्वीट को किया ट्वीट
हालांकि, मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने शुक्रवार सुबह उस ट्वीट को डिलीट कर दिया. उसके बाद ट्वीट कर कहा कि मैंने ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया है, किसी ने मेरी ट्वीट को हैक किया था.

Kumar Vishwas tweet attack on rajendra pal gautam
राजेंद्र पाल गौतम ने किया ये ट्वीट

कुमार विश्वास ने फिर कसा तंज
इसके बाद कुमार विश्वास ने फिर से ट्वीट कर कहा कि ऐसे ही हैक हो गया था जैसे कुर्सी पर बैठते ही अन्ना को गाली देते हुए तुम्हारे निर्वीर्य नायब का हो गया था? नौ सौ खेल बसंतो खेलीं तिन्हें सिखावैं चंदो.

  • . ऐसे ही हैक हो गया था जैसे कुर्सी पर बैठते ही अन्ना को गाली देते हुए तुम्हारे निर्वीर्य नायब का हो गया था ? नौ सौ खेल बसंतो खेलीं तिन्हें सिखावैं चंदो 😡👎

    — Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) November 22, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Intro:Body:

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने बाबा रामदेव के एक ट्वीट पर तंज कसते हुए हिंदू देवताओं को लेकर एक विवादित टिप्पणी की. जिसके बाद दिल्ली की राजनीति गरमा गई है.



जिस पर आम आदमी पार्टी के बागी नेता व कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट कर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि संतोष कोली के बलिदान की मलाई चाट रहे, सीमापुरी के ये MLA. आत्ममुग्ध बौने के मंत्री हैं! राम-कृष्ण के होने का देश से सबूत मांग रहे हैं! तुम्हारे आका ने सेना से शौर्य के सबूत मांगे थे, तो लोकसभा में लोगों ने दिए थे, तुमने राम-कृष्ण के मांगे हैं, प्रतीक्षा करो विधानसभा में मिल जाएंगे.



राजेंद्र पाल ने किया था ये ट्वीट

बता दें कि राजेंद्र पाल गौतम ने ट्वीट कर कहा था कि अगर यह बात प्रमाणित है कि भगवान राम और कृष्ण पूर्वज हैं तो इन्हें इतिहास में क्यों नहीं पढ़ाया जाता. पूर्वजों का इतिहास होता है, जबकि इनका कोई प्रमाणिक इतिहास नहीं है. यह पौराणिक कथाएं हैं, ऐतिहासिक नहीं. जबकि पेरियार का दृष्टिकोण प्रमाणिकता और तार्किकता के आधार पर था.



ट्वीट को किया ट्वीट

हालांकि, मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने शुक्रवार सुबह उस ट्वीट को डिलीट कर दिया. उसके बाद ट्वीट कर कहा कि मैंने ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया है, किसी ने मेरी ट्वीट को हैक किया था.



कुमार विश्वास ने फिर कसा तंज

इसके बाद कुमार विश्वास ने फिर से ट्वीट कर कहा कि ऐसे ही हैक हो गया था जैसे कुर्सी पर बैठते ही अन्ना को गाली देते हुए तुम्हारे निर्वीर्य नायब का हो गया था? नौ सौ खेल बसंतो खेलीं तिन्हें सिखावैं चंदो.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.