ETV Bharat / state

गलत वाटर मीटर रीडिंग पर अब दिल्ली सरकार सख्त, दर्ज होगी एफआईआर

author img

By

Published : Sep 14, 2022, 12:20 PM IST

दिल्ली सरकार पानी के बिल में गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करेगी. गलत वाटर मीटर रीडिंग पर केजरीवाल सरकार अब मीटर रीडर और एजेंसी दोनों के खिलाफ प्राथमिकी (FIR against both meter reader and agency) दर्ज कराएगी.

गलत वाटर मीटर रीडिंग पर केजरीवाल सरकार सख्त
गलत वाटर मीटर रीडिंग पर केजरीवाल सरकार सख्त

नई दिल्ली: गलत वाटर मीटर रीडिंग पर केजरीवाल सरकार सख्त हो गई है. अब गड़बड़ी होने पर मीटर रीडर और एजेंसी दोनों पर एफआईआर दर्ज होगी. दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Water Board) के कुल 41 जोन हैं. जिसमें 21 जोन में बिलिंग के लिए प्राइवेट एजेंसियों को नियुक्त किया गया है.

ये भी पढ़ें :-अपनी दिल्ली बनेगी पेरिस! दिल्ली जल बोर्ड के दर पे पानी के लिए घूंघट से छलके आंसू

गड़बड़ी होने पर बिलिंग एजेंसियां भी होंगी जिम्मेदार : दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने सभी 21 बिलिंग एजेंसिंयों के साथ बुधवार को बैठक की. उन्होंने कहा कि मीटर रीडिंग में गड़बड़ी पर अब बिलिंग एजेंसियां भी जिम्मेदार होंगी. मीटर रीडर की डिटेल्स को आधार से लिंक किया जाएगा. मीटर रीडर के गड़बड़ी करने पर ब्लैकलिस्ट किया जाएगा. उपभोक्ताओं को गलत बिलिंग के खिलाफ जागरूक किया जाएगा. मीटर रीडर को न्यूनतम मानदेय न देने वाली एजेंसियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. इस बैठक में इन सभी कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे और उपाध्यक्ष को अपने-अपने जोन के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

न्यूनतम मानदेय से कम देने वाली एजेंसियों को नोटिस : विधायक सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिया कि न्यूनतम मानदेय से कम भुगतान करने वाली एजेंसियों को नोटिस जारी किया जाए. उन्होंने कहा कि कई लोग तो मुझसे सीधी शिकायत करके बताते हैं कि मीटर रीडर ने उनसे बिल कम कराने के लिए पैसे मांगे. सरकार के वेंडर अगर इस तरह की गतिविधियों में शामिल पाए जाएंगे तो इसे भ्रष्टाचार मान कर तुरंत एक्शन लिया जाएगा. अब अगर ऐसी शिकायत पकड़ी गई तो कंपनी और मीटर रीडर दोनों पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.

दिल्ली जल बोर्ड चलाएगा जागरूकता अभियान: दिल्ली जल बोर्ड, उपभोक्ताओं के लिए एक जागरूकता अभियान भी चलाएगा. जिसमें लोगों को इस बारे में जागरूक किया जाएगा कि कोई भी मीटर रीडर आपसे कुछ पैसे के बदले में आपकी रीडिंग कम करने का प्रलोभन देता है तो ऐसा ना होने दें. क्योंकि अगर ऐसा होता है तो रीडिंग कम कराने के बाद भी बचा हुआ बिल आपको अगले बिल साइकिल में देना पड़ेगा. इस जागरूकता अभियान के लिए दिल्ली जल बोर्ड उपभोक्ताओं को पत्र और अन्य माध्यमों से जागरूक करेगा.

ये भी पढ़ें :-दिल्ली में रोज 65 एमजीडी पानी की कमी, हरियाणा के मुख्यमंत्री कर रहे परेशान : सौरभ भारद्वाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.