ETV Bharat / state

वीरेंद्र सचदेवा का आप पर निशाना, कहा- 'मैं भी केजरीवाल' अभियान केवल फोटो खिंचवाने तक सीमित

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 2, 2024, 10:25 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का कहान है कि मैं भी केजरीवाल अभियान उसके नेताओं के फोटो खिंचवाने तक सीमित एक असफल अभियान है.

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी द्वारा चलाए गए मैं भी केजरीवाल अभियान को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने AAP पर निशाना साधा है. उन्होंने एक्स (Twitter) पर पोस्ट कर कहा कि केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का लोगों से संपर्क टूट गया है. आम आदमी पार्टी का मैं भी केजरीवाल अभियान उसके नेताओं के फोटो खिंचवाने तक सीमित एक असफल अभियान है.

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि, "अरविंद केजरीवाल की संभावित गिरफ्तारी पर लगभग 96 लाख दिल्ली वासियों से संपर्क करने का आप का दावा एक बड़ा मजाक है. क्योंकि दिल्ली में किसी भी निकाय ने दिल्ली के किसी भी क्षेत्र में इस तरह का कोई घरेलू अभियान नहीं देखा है." उन्होंने आगे कहा कि, "AAP की 4 से 10 जनवरी के बीच जनसभा आयोजित करने की घोषणा से पता चलता है कि अरविंद केजरीवाल की 3 जनवरी को ED के सामने पेश होने की कोई संभावना नहीं है."

मुख्यमंत्री केजरीवाल के इस बयान पर कि जेल में बंद उनके साथी उनके आदर्श हैं पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, "यह शर्मनाक है कि केजरीवाल जो कुछ दिन पहले तक शहीद भगत सिंह और डॉ भीमराव अंबेडकर को अपना आदर्श बताते थे. आज कह रहे हैं कि जेल में बंद मंत्री उनके आदर्श हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को उनकी गंदी राजनीति के लिए कभी माफ नहीं करेगी.

आप ने दी थी जानकारी: AAP के नेताओं ने सोमवार को कहा कि, आप मैं भी केजरीवाल अभियान के तहत 23.8 लाख से अधिक घरों तक पहुंची, उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग चाहते हैं कि अरविंद केजरीवाल अपने पद पर बने रहें, भले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाए. सीएम केजरीवाल को इस्तीफा नहीं देना चाहिए और अगर उन्हें झूठा फंसाया जाता है, तो उन्हें जेल से सरकार चलानी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.