ETV Bharat / state

स्विमिंग पूल जा रहे हैं तो इन बातों का रखें खास ख्‍याल, नहीं तो हो सकती है दुर्घटना!

author img

By

Published : Jun 19, 2023, 7:58 PM IST

Updated : Jun 19, 2023, 8:04 PM IST

गर्मियों के मौसम में लोग स्विमिंग पूल में नहाने का लुत्फ जमकर उठाते हैं. पूल में उतरकर मस्ती और नहाना एक तरह का एक्सरसाइज है, लेकिन इस दौरान कुछ गलतियां आपको भारी पड़ सकती हैं. आइए जानते हैं कि स्विमिंग पूल में नहाते वक्त किन-किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: भीषण गर्मी में हर कोई राहत के लिए पानी का सहारा ले रहा है. ऐसे में कुछ लोग जमकर स्विमिंग पूल में नहाने का आनंद भी ले रहे हैं. लोग दोस्तों और परिवार के साथ पूल में नहाने जाते हैं. ऐसे में लोग मौज-मस्ती के बीच सावधानी बरतना भूल जाते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं. इसलिए स्विमिंग पूल या नदी में नहाने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और ऐसा न करने पर क्या-क्या दिक्कतें हो सकती हैं, यह आपको जरूर जान लेना चाहिए.

हो सकती है घातक इंजरी: दिल्ली के अस्पतालों में अक्सर इस तरह की दुर्घटनाओं के मरीज आते रहते हैं. एम्स ट्रामा सेंटर में हाल ही में अजीम नाम के एक युवक को भर्ती कराया गया है. एम्स में न्यूरो सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डॉ. दीपक गुप्ता ने बताया कि नदी में नहाने के लिए 15 फीट की ऊंचाई से कूदने के कारण उसकी रीढ़ की हड्डी में चोट लगने से उसकी गर्दन के नीचे का पूरा हिस्सा पैरालाइज हो गया है.

स्विमिंग पूल में उतरने से पहले इन बातों का रखना चाहिए ध्यान
स्विमिंग पूल में उतरने से पहले इन बातों का रखना चाहिए ध्यान

अजीम के पिता नसीम ने बताया कि वह अभी वेंटिलेटर पर है. उसकी एक सर्जरी हो चुकी है और कुछ दिन बाद दूसरी सर्जरी और होनी है. वह अभी अपने शरीर को बिल्कुल भी हिला नहीं सकता है. वह अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था. उसको तैराना नहीं आता था और नदी में नहाने का ज्यादा अनुभव भी नहीं था. इसलिए वह ज्यादा ऊंचाई से कूदा और उसको इतनी गंभीर चोट लग गई. इसलिए स्विमिंग पूल या नदी में नहाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

इसे भी पढ़ें: सिर के बल पानी में छलांग लगाना घातक, ISIC ने दिया 26 वर्षीय महिला को नया जीवन

गंदे पानी की वजह से संक्रमण की संभावना: एम्स अस्पताल के डॉक्टर ऋषिराज सिन्हा का कहना है कि अगर स्विमिंग पूल या नदी का पानी गंदा है तो उससे भी संक्रमण हो सकता है. अधिक धूप में नहाने से भी बीमार हो सकते हैं. डॉ. ऋषि ने स्विमिंग पूल में नहाते समय चोट लगने पर प्राथमिक उपचार के तौर पर क्या कर सकते हैं, इसकी भी जानकारी दी है. वहीं, नेशनल स्विमिंग प्लेयर और गोल्ड मेडलिस्ट व सशस्त्र सीमा बल में कार्यरत ज्योति सिंह ने भी स्विमिंग पूल में उतरने से पहले किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. इसके बारे में बताया है.

स्विमिंग पूल या नदी में कूदने के दौरान चोट लगने पर क्या करें
स्विमिंग पूल या नदी में कूदने के दौरान चोट लगने पर क्या करें

दिल्ली में कौन देता है स्विमिंग पूल का लाइसेंस: दिल्ली में स्विमिंग पूल का लाइसेंस दिल्ली पुलिस की लाइसेंसिंग यूनिट देती है. इसके लिए लाइसेंसिंग यूनिट की वेबसाइट पर ही जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. सभी दस्तावेजों को भी ऑनलाइन ही अपलोड किया जाता है. आवेदन के साथ लगाए गए सभी दस्तावेजों के सही पाए जाने पर ऑनलाइन ही स्विमिंग पूल का लाइसेंस जारी किया जाता है.

इसे भी पढ़ें: समर वेकेशन पर घर में स्विमिंग पूल जैसा करें फील, बाथ टब के साथ करें एन्जॉय

Last Updated :Jun 19, 2023, 8:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.