ETV Bharat / state

DUSU Election Results: एबीवीपी की जीत के बाद कपिल मिश्रा का हमला, कहा- ये I.N.D.I.A गठबंधन की हार

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 23, 2023, 7:16 PM IST

Updated : Sep 23, 2023, 8:13 PM IST

डूसू चुनाव में एबीवीपी की जीत के बाद कपिल मिश्रा ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये INDIA गठबंधन की हार है.

एबीवीपी की जीत के बाद कपिल मिश्रा का हमला
एबीवीपी की जीत के बाद कपिल मिश्रा का हमला

एबीवीपी की जीत के बाद कपिल मिश्रा का हमला

नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव का परिणाम आ गया है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चार में से तीन सीट पर कब्जा कर लिया है. वहीं, एक सीट पर NSUI की जीत हुई है. अब इस जीत पर राजनीति भी शुरू हो गई है. दिल्ली भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने विद्यार्थी परिषद की जीत के बाद कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है.

कपिल मिश्रा ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि डूसू चुनाव में एबीवीपी की शानदार जीत पर बधाई. इस चुनाव को कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने मिलकर लड़ा, ये INDIA गठबंधन की हार है. नार्थ ईस्ट के छात्रों में राहुल गांधी के झूठ के ख़िलाफ आक्रोश है. राहुल गांधी ने ख़ुद NSUI का कैंपेन किया था. मणिपुर पर राहुल गांधी का रवैया और विदेश जाकर देश के ख़िलाफ बोलने की राजनीति से देश का यूथ नाराज है. ये राहुल गांधी की नेगेटिव राजनीति के ख़िलाफ और पीएम मोदी की विकास की यात्रा के समर्थन में खड़े युवाओं का वोट है.

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने छात्र संघ चुनाव में विद्यार्थी परिषद की बड़ी जीत पर अध्यक्ष तुषार डेढा सचिव अपराजिता और संयुक्त सचिव सचिन वैसला को बधाई दी. उन्होंने केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा की पूरी ताकत लगाने के बावजूद वह एनएसयूआई के प्रत्याशियों को नहीं जिता सकें. दिल्ली के युवाओं ने अपनी मत जाहिर कर दिया है कि आने वाले दिनों में इंडिया के नाम के टुकड़े-टुकड़े कर वनी पार्टी के हिस्से में कई हार आनी बाकी है.

भाजपा मंत्री हरीश खुराना एवं बांसुरी स्वराज ने कहा कि यह जीत राष्ट्रवादी सोच की जीत है. डूसू चुनाव परिणाम यह दर्शाता है कि आज देश के युवा राष्ट्रवादी ताकतो के साथ खड़े हैं. बांसुरी स्वराज ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले यह दिल्ली में अंतिम चुनाव है और इसका परिणाम बताता है कि देश की युवा पीढ़ी प्रधानमंत्री मोदी पर पूरी तरह से विश्वास करती है. उन्होंने कहा कि एक तरफ यह एबीवीपी के लिए एक बड़ी जीत है तो दूसरी तरफ घमंडिया गठबंधन की हार है।

बता दें कि एबीवीपी की जीत के बाद दिल्ली भाजपा के कई नेताओं ने कांग्रेस और I.N.D.I.A गठबंधन को आड़े हाथों लिया. भारतीय जनता पार्टी के खेमे में खुशी की लहर देखी जा रही है. दिल्ली प्रदेश के तमाम नेताओं ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जीत पर खुशी जताई है और सोशल मीडिया पर भी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. बहरहाल, अध्यक्ष पद पर एबीवीपी की ओर से तुषार डेढ़ा ने जीत हासिल कर ली है. वहीं उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के अभि दहिया ने जीत हासिल की है.

ये भी पढ़ें:

  1. अपने ऊपर लगे आरोपों से बेफिक्र बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से की मुलाकात
  2. DUSU Election 2023 Result: ABVP की भारी जीत, 4 में से 3 सीट पर किया कब्जा, NSUI की एक सीट पर जीत
Last Updated : Sep 23, 2023, 8:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.