ETV Bharat / state

जामिया मिल्लिया इस्लामिया का शताब्दी वर्ष दीक्षांत समारोह विज्ञान भवन में होगा आयोजित, 12,500 छात्रों को मिलेगी डिग्री

author img

By

Published : Jul 22, 2023, 7:35 PM IST

Updated : Jul 22, 2023, 10:54 PM IST

Jamia Millia Islamia
Jamia Millia Islamia

जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह रविवार, 23 जुलाई को आयोजित किया जाएगा. इसमें उपराष्ट्रपति, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री एवं दिल्ली के उपराज्यपाल भी हिस्सा लेंगे.

नई दिल्ली: दिल्ली के विज्ञान भवन में रविवार को जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय का शताब्दी वर्ष दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में लगभग 12,500 छात्रों को डिग्री प्रदान किया जाएगा. इस बात की जानकारी विश्वविद्यालय की ओर से दी गई. इन छात्रों में शैक्षणिक वर्ष 2019 और 2020 में उत्तीर्ण छात्र भी शामिल हैं.

सुबह 11 बजे शुरू होने वाले दीक्षांत समारोह के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ होंगे जो समारोह में छात्रों को संबोधित करेंगे. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे. इससे पहले कोरोना महामारी के चलते दीक्षांत समारोह का आयोजन नहीं हो पाया था.

क्या होगा कार्यक्रम में: इस मौके पर जामिया मिल्लिया इस्लामिया की कुलपति प्रो. नजमा अख्तर छात्रों को संबोधित कर के विश्वविद्यालय की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी. इस दौरान 2019 और 2020 में उत्तीर्ण स्वर्ण पदक विजेताओं सहित अन्य छात्रों को डिग्री दी जाएगी.

इन्हें दी जाएगी डिग्री: विज्ञान भवन में सीमित स्थान को ध्यान में रखते हुए केवल स्वर्ण पदक विजेताओं और पीएचडी उत्तीर्ण छात्रों को ही डिग्री प्रदान की जाएगी. अन्य सभी छात्रों को दोपहर में विश्वविद्यालय में उनकी डिग्री दी जाएगी. इसके बाद शाम 5:30 बजे विश्वविद्यालय के डॉ. एमए अंसारी सभागार में एक विशेष समारोह आयोजित किया जाएगा. इस समारोह के मुख्य अतिथि दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना होंगे जो टॉपर्स को स्वर्ण पदक से पुरस्कृत करेंगे.

यह भी पढ़ें-जामिया के अंसारी ऑडिटोरियम का आधुनिक नवीनीकरण, जल्द किए जाएगें सभागार में कार्यक्रम

यह भी पढ़ें-DELHI University: सीएसएएस यूजी एडमिशन के दूसरे चरण पर डीयू ने किया वेबिनार, करीब तीन लाख रजिस्ट्रेशन

Last Updated :Jul 22, 2023, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.