ETV Bharat / state

छठ पूजा के लिए तैयार हुआ दिल्ली का आईटीओ छठ घाट, की गई ये व्यवस्था

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 18, 2023, 7:17 AM IST

Updated : Nov 18, 2023, 3:45 PM IST

Chhath Puja 2023, Delhis ITO Chhath Ghat ready for Chhath Puja: छठ पूजा को लेकर दिल्ली का आइटीओ छठ घाट सजकर तैयार हो चुका है. साफ-सफाई से लेकर टेंट लगाने का काम लगभग 90 प्रतिशत पूरा हो गया है. 19 नवंबर को डूबते हुए सूरज और 20 नवंबर को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. आइटीओ छठ घाट पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे. जिसे देखते हुए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

Delhi ITO Chhath Ghat ready for Chhath Puja
Delhi ITO Chhath Ghat ready for Chhath Puja

छठ पूजा को लेकर तैयार हुआ दिल्ली का ITO छठ घाट

नई दिल्ली: नहाय खाय के साथ लोकआस्था के महापर्व छठ पूजा शुरू हो गई है. शनिवार को खरना का महाप्रसाद बनाया जाएगा. महाप्रसाद ग्रहण करने के साथ ही 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो जाएगा. वहीं छठ पूजा को लेकर दिल्ली के आइटीओ स्थित प्रमुख छठ घाट पर टेंट लग चुका है. साथ ही साफ सफाई का काम लगभग पूरा हो गया है. यमुना किनारे मिट्टी डालकर समतल किया गया है और कृत्रिम घाटों में बोरिंग कर पानी भी भर दिया गया है.

एनजीटी के आदेश के अनुसार, किसी भी श्रद्धालु को यमुना में उतरकर पूजा करने की अनुमती नहीं है. घाट को ऊंचा कर बनाया गया है और नदी के किनारे बांस से बैरिकेडिंग की गई है, जिससे कोई यमुना में न जा सके. पूजा करने के लिए कृत्रिम घाट बनाया गया है, जिसमें पानी भर दिया गया है. वहीं रोशनी की भी पूरी व्यवस्था की गई है और घाट की दीवारों का रंग रोगन किया गया है. इतना ही नहीं, एमसीडी कर्मियों द्वारा मच्छरों की रोकथाम के लिए फॉगिंग कराई जा रही है. आईटीओ छठ घाट पूजा समिति के अध्यक्ष बृजेश पांडे ने कहा कि छठ घाट का काम लगभग 90 प्रतिशत तक पूरा हो गया है.

यह भी पढ़ें-प्रशासन और लोगों के सहयोग से गाजियाबाद में छठ घाटों पर पूरे किए गए इंतजाम, 15 लाख लोग मनाएंगे यहां छठ

उन्होंने कहा कि सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है, जिन्हें अंतिम रूप दिया जा रहा है. कोई भी श्रद्धालु यमुना की तरफ न पहुंचे इसलिए एनजीटी के आदेशों का पालन करते हुए पहले ही उस एरिया को ढक दिया गया है. पीडब्ल्यूडी विभाग की तरफ से लाइट, टेंट और सफाई की व्यवस्था की गई है.

यह भी पढ़ें- नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व की शुरुआत, दिल्ली के बदहाल यमुना में व्रतियों ने लगाई डुबकी

Last Updated : Nov 18, 2023, 3:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.