नई दिल्लीः हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरी दुनिया में मनाया जाता है. योग हमारे भारत की पहचान है. जो कई सदियों से भारत में किया जाता है. भारत की पहल के बाद योग को अंतरराष्ट्रीय दर्जा मिला और इसे पूरी दुनिया ने अपनाया. आपको बता दें कि साल 2014 में नरेंद्र मोदी ने योग को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई. पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र की बैठक में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाएं जाने की मांग रखी थी और 21 जून साल 2015 को पहली बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. इसके बाद से हर साल 21 जून योग दिवस के रूप में मनाया जाता है.
वहीं, कर्तव्य पथ पर एनडीएमसी के द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. इस दौरान हजारों की संख्या में लोगों ने संयुक्त योगाभ्यास किया. इसमें बच्चे, युवा, बुजुर्ग और महिलाएं भी शामिल रहे. इस दौरान एक 80 साल से ऊपर के बुजुर्ग भी योग करते नजर आए. इस योगाभ्यास में सीआरपीएफ और बीएसएफ के जवान भी योग्य अभ्यास करते नजर आए.
इस दौरान एनडीएमसी के सदस्य कुलजीत चहल ने बताया कि आज पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. योग हमारे लिए बहुत जरूरी है. यह हमारी सेहत के लिए बहुत महत्व रखता है. योग करने से हमारा शरीर भी स्वस्थ रहता है. सीआरपीएफ के एसआई जय सिंह गुर्जर ने कहा कि आज यहां पर हमारे जवान भी संयुक्त अभ्यास में शामिल हुए हैं. आज योग करके बहुत अच्छा लगा है. उन्होंने कहा कि आज हमारे भारत ही नहीं पूरे विश्व भर में योग किया जा रहा है. हमारी संस्कृति हमारी पद्धति को पीएम मोदी ने आगे ले जाने का काम किया है.
योगा टीचर दीप्ति बताती है कि वह रोहिणी से आज यहां पर आई और इस योग अभ्यास में शामिल हुईं. वह योग सिखाती हैं और उनसे विदेशों के लोग भी योग सीखते हैं. जो काम पीएम मोदी ने किया है, उसकी सराहना तो बनती है. पहले योग को भारत में कोई जानता नहीं था. योग करने से अनेकों फायदे हैं. अगर आप नियमित योग करेंगे तो आपको बीमारियां नहीं होंगी. स्वस्थ रहेंगे. जब आपका शरीर स्वस्थ रहेगा तो आप पूरी तरह से फिट रहेंगे और कभी भी डॉक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. पहली बार योग करने आई मोंटी बताती हैं कि उन्हें उनकी फ्रेंड ने यहां आने के लिए बोला था, लेकिन आज यहां कर बहुत अच्छा लगा काफी सुकून था. उन्हें अभी योग के बारे में ज्यादा नहीं पता लेकिन योगा इंटरनेशनल डे के बारे में वह जानती हैं.
प्रकाश जावड़ेकर और वीरेंद्र सचदेवा ने किया योगः वहीं, कनॉट प्लेस चरखा पार्क में दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने योगा दिवस में हिस्सा लिया. इस दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावड़ेकर, दिल्ली हज कमेटी के चेयरमैन कौशर जहां, बीजेपी नेता तरुण चुग मौजूद रहे. इसमें बीजेपी नेताओं के अलावा स्थानीय लोग भी योगा करते हुए नजर आए. दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने योग करते हुए कहा कि हमारे जीवन में योग कितना जरूरी है और खास तौर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा है कि पहले योग को इतनी महत्व का नहीं थी लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसे पहचान दिलाने का काम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है.