ETV Bharat / state

Indian Youth Congress का उत्तर प्रदेश भवन पर प्रदर्शन, लखीमपुर खीरी हिंसा के खिलाफ रोष

author img

By

Published : Oct 4, 2021, 3:13 PM IST

Updated : Oct 4, 2021, 4:30 PM IST

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ हुई घटना को लेकर कांग्रेस मुखर हो गई है. दिल्ली में इंडियन यूथ कांग्रेस (Indian Youth Congress Protest) के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली स्थित उत्तर प्रदेश भवन के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है.

Indian Youth Congress protests at Uttar Pradesh Bhawan
इंडियन यूथ कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश भवन पर किया प्रदर्शन

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के खिलाफ इंडियन यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली स्थित उत्तर प्रदेश भवन पर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बैरिकेड्स तोड़कर उत्तर प्रदेश भवन की ओर बढ़ने लगे, जिसके बाद पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है. इस बीच पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की भी देखने को मिली.

Indian Youth Congress का उत्तर प्रदेश भवन पर प्रदर्शन
प्रदर्शन कर रहे इंडियन यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं (Workers of Indian Youth Congress) ने कहा कि देश में जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है. वह तानाशाही रुख अपनाए हुए है. उन्होंने कहा कि पिछले करीब एक साल से किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार इन किसानों की नहीं सुन रही है. साथ ही कहा कि शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ जिस तरीके से हिंसा की गई है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है.

मृतकों के परिजनों को सरकारी नौकरी व 45 लाख रुपए की आर्थिक मदद देगी योगी सरकार

इसके अलावा प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ जिस तरह से व्यवहार किया है, वह निंदनीय है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार को इस पूरी घटना के लिए माफी मांगनी पड़ेगी. वहीं इस मामले में जो भी दोषी हैं, जब तक उन्हें सख्त सजा नहीं मिल जाती है, तब तक यह प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा.

Last Updated : Oct 4, 2021, 4:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.