ETV Bharat / state

World bank New Chief Ajay Banga: अजय बंगा से भारतीय कारोबारियों को ढेरों उम्मीदें, अब दिल्ली दौरे का बेसब्री से इंतज़ार

author img

By

Published : Feb 24, 2023, 3:34 PM IST

विश्व बैंक के नए प्रमुख के तौर पर भारतीय मूल के अजय बंगा के नाम का ऐलान हो चुका है. दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी से ताल्लुक रखने वाले बंगा मास्टरकार्ड के सीईओ रह चुके हैं. आखिर अजय बंगा का दिल्ली से कितना गहरा नाता है, पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: अजय बंगा का विश्व बैंक का प्रमुख बनना तय हो गया है. उनका बचपन और युवावस्था दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी में ही बीता है. वह दिल्ली वाले हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरुवार को मास्टरकार्ड के पूर्व सीईओ अजय बंगा को वर्ल्ड बैंक का प्रमुख मनोनीत किया है. कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक अजय बंगा को अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के लिए नामित किए जाने की सराहना की है. अजय बंगा के विश्व बैंक का अध्यक्ष के रूप में नामांकन हिंदुस्तान के लिए बेहद फख्र की बात है.

कैट के महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल के साथ अजय बंगा (फाइल फोटो)
कैट के महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल के साथ अजय बंगा (फाइल फोटो)

कंफेडरेशन का मानना है कि अमेरिका के राष्ट्रपति का यह फैसला वैश्विक परिदृश्य पर भारत को वास्तव में काफी हद तक प्रतिष्ठित किया है. बंगा जमीन से जुड़े हुए एक सकारात्मक व्यक्तित्व के मालिक हैं. मास्टरकार्ड के वैश्विक सीईओ के रूप में अजय बंगा ने 8 वर्षों तक भारत में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए भारत के साथ मिलकर काम किया है. कैट के महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि अजय बंगा के सहयोग से कैट ने भारत में डिजिटल भुगतान को अपनाने और स्वीकार करने के लिए वर्ष 2015 में एक जन अभियान शुरू किया था, जो वर्तमान में भी मास्टरकार्ड के साथ भारत में जारी है.

भारतीय कारोबारियों को काफी उम्मीदेंः कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि अजय बंगा विशुद्ध रूप से माटी के लाल हैं. बंगा को आज भेजे गए एक बधाई संदेश में दोनों व्यापारी नेताओं ने कहा कि उनका भारतीय मूल का होना और भारत में ही शिक्षित होना और कई वर्षों तक यहां काम करना भी उनके वर्तमान मनोनयन का प्रमुख कारण है.

उन्होंने कहा कि विश्व बैंक वर्तमान में जलवायु परिवर्तन, खाद्य सुरक्षा और कोविड वायरस से उबरने जैसे कई प्रमुख मुद्दों से घिरा हुआ है और हमें यकीन है कि वित्तीय, बैंकिंग और अन्य विभिन्न क्षेत्रों में उनके व्यापक और समृद्ध अनुभव के बल पर बंगा चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करने के लिए आवश्यक कदम उठाने में सक्षम होंगे.

गत वर्ष अक्टूबर में अजय बंगा की पिछली भारत यात्रा के दौरान उनके साथ भारत में छोटे व्यवसायों के विकास और उनके उन्नयन, आधुनिकीकरण और डिजिटलीकरण के संबंध में व्यापक चर्चा हुई थी. बंगा को भारतीय कारोबारी समुदाय से काफी उम्मीदें हैं. कैट ने बंगा से उनकी अगली भारत यात्रा के दौरान उनका एक नागरिक स्वागत समारोह आयोजित करने की इच्छा व्यक्त की है.

पत्र
पत्र

भरतिया और खंडेलवाल दोनों ही व्यापारिक नेताओं ने आगे कहा कि बंगा का झुकाव छोटे व्यवसायों के विकास की ओर है, जो विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं के पर्याप्त विकास के लिए महत्वपूर्ण है. उम्मीद है कि विश्व बैंक विशेष व्यापक समर्थन नीतियां तैयार करेगा, जो कि बंगा के नेतृत्व में दुनिया भर में छोटे व्यवसायों के विकास का कारण होंगी.

जानिए अजय बंगा का दिल्ली से नाताः अजय बंगा का बचपन और जवानी दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी में बीता है. बंगा ने सेंट स्टीफन कॉलेज से इकोनॉमिक्स ऑनर्स किया था. उनका परिवार डिफेंस कॉलोनी में सालों से रहता था. उनके पिता हरभजन सिंह बंगा भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जनरल पद से रिटायर हुए थे. उन्होंने 1962, 1965 और 1971 की लड़ाईयों में दुश्मन के दांत खट्टे कर दिए थे.

दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य डॉ. हरमीत सिंह बताते हैं कि उनका परिवार बहुत आस्थावान सिख परिवार है. जब भी दिल्ली आते हैं तो गुरुद्वारा बंगला साहिब और गुरुद्वारा शीशगंज देखने जरूर आते हैं. अजय बंगा बेहतरीन मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं. उनकी रणनीति के फल स्वरुप मास्टरकार्ड ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी 'वीजा कार्ड' को पछाड़ दिया. अजय ने मास्टर कार्ड को मोबाइल पेमेंट के क्षेत्र में पहले नंबर पर पहुंचाया है.

यह भी पढ़ें: World bank New Chief Ajay Banga: अजय बंगा होंगे विश्व बैंक के नए चीफ, बाइडेन ने किया नामित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.