ETV Bharat / state

नए अंदाज में होगा इंडिया गेट और राजपथ का दीदार, 8 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

author img

By

Published : Sep 5, 2022, 2:29 PM IST

India Gate and Rajpath will be seen in new way
नए अंदाज में होगा इंडिया गेट और राजपथ का दीदार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 8 सितंबर यानी गुरुवार को को सेंट्रल विस्‍टा एवेन्‍यू का उद्घाटन (Central Vista Avenue Inauguration) करेंगे. आम लोगों के लिए सेंट्रल विस्‍टा 9 सितंबर यानी शुक्रवार से खुलेगा. इस वीकेंड पर आप यहां जाकर फिर से राजपथ के पास बनी ग्रीनरी का नजारा ले सकते हैं. इसका नाम सेंट्रल विस्टा एवेन्यू रखा गया है.

नई दिल्ली: किंग्सवे यानि राजा का रास्ता, राजपथ अब बिल्कुल बदले स्वरूप में नजर आएगा. 1947 में देश को आजादी मिली और साल 1955 में किंग्सवे भारत के लिए राजपथ बना था. करीब 67 साल बाद इंडिया गेट और राजपथ के दोनों तरफ बने सेंट्रल विस्टा में बड़े पैमाने पर सौंदर्यीकरण का काम हुआ है. अब आप दिल्ली में रहकर ही अपनी छुट्टी को यादगार बना सकेंगे.

दरअसल, इंडिया गेट पर चल रहे सेंट्रल विस्टा एवेन्यू प्रोजेक्ट (Central Vista Avenue Project) पूरा हो गया है और इसका उद्घाटन 8 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) करेंगे. इसके बाद इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. दिल्ली के लोग करीब 18 से 19 माह बाद नए और अद्भुत अंदाज में इंडिया गेट को पहले की तरह पास से दीदार कर सकेंगे. सिर्फ दीदार नहीं होगा, यहां पर आने वाले लोगों को एक अलग सा अनुभव भी मिलेगा, जो इससे पहले कभी भी इंडिया गेट पर नहीं की होगी. यहां पर वह खरीददारी कर सकेंगे, इसके लिए वेंडर जोन बनाए गए हैं. इसके साथ ही लोगों के बैठने के लिए बेंच लगाए गए हैं, पानी की सुविधा दी गईं है. खासतौर पर पैदल चलने वाले लोगों के लिए यहां पर अंडर पास बनाए गए हैं. आम जनता की सहूलियत को देखते हुए यहां पर 4 अंडर पास बनाए गए हैं, सभी अंडर पास का काम लगभग पूरा हो गया है. वहीं जहां थोड़ा काम रह गया है, उसे जल्द पूरा करने के लिए दिन रात मजदूर लगे हुए हैं.

नए अंदाज में होगा इंडिया गेट और राजपथ का दीदार

अब रेड लाइट पर रुकने की जरूरत नहीं : इंडिया गेट से लेकर राष्ट्रपति भवन तक के सामने वाली सड़क को राजपथ कहते हैं. आज से ठीक दो साल पहले तक जब लोग इंडिया गेट देखने के लिए केंद्रीय सचिवालय मेट्रो पहुंचते थे तो उन्हें राजपथ पर जाते वक्त रेड लाइट मिलती थी. जिस पर उन्हें रुकना पड़ता था. वीकेंड पर तो भीड़ संभालना पुलिस के साथ अन्य फोर्स के लिए चुनौती बनी रहती थी. लेकिन अब इंडिया गेट पर आने के दौरान आम जनता को रेड लाइट की झंझट से झुटकारा मिलेगा. यहां पर पैदल चलने के लिए अच्छी सड़क बनाई गई है और अंडर पास से होकर आम जनता आसानी से इंडिया गेट का दीदार कर सकेगी.

बोटिंग का ले सकेंगे आनंद : इंडिया गेट पर देसी के साथ विदेशी पर्यटक भी घूमने के लिए पहुंचते हैं इसलिए इसका विशेष ध्यान रखा गया है. यहां पर बोटिंग प्वाइंट बनाए गए हैं, नाव पर बैठकर पर्यटक इंडिया गेट का दीदार कर सकेंगे. बता दें कि इसे पहले भी यहां पर बोटिंग की सुविधा दी जाती रही है बस उसे नए अंदाज में इस बार आम लोगों को अनुभव करने का मौका मिलेगा.

खरीददारी कीजिए, लजीज व्यंजनों का आनंद लीजिए : इसके साथ ही यहां आने वाले लोग अब यहां पर खरीददारी भी कर सकेंगे. यहां पर इसके लिए अलग से जोन बनाया गया है. जहां पर दुकानों पर दुकानदार आपको समान बेचते हुए नजर आयेंगे. फिलहाल दुकानों की संख्या पहले कुछ दिनों में कम रहेगी. लेकिन इसकी संख्या आगे बढ़ाई जा सकती है. इसके अलावा यहां पर फूड जोन भी होगा. जहां पर परिवार संग बैठकर खाना खाया जा सकेगा. फूड जोन में कई प्रदेशों की पसंदीदा मिठाई भी खरीद सकेंगे.

9 सितंबर को खोले जाएंगे पांच स्ट्रेच : इंडिया गेट के पास पांच स्ट्रेच हैं, जिसमें इंडिया गेट, सी हेक्सागन के पहले दो स्ट्रेच 9 सितंबर को खोल दिए जाएंगे. वहीं मानसिंह राड से जनपथ, जनपथ से रफी मार्ग और रफी मार्ग से विजय चौक वाला स्ट्रेच को 8 सितंबर को खोला जाएगा.

2021 में शुरू हुआ प्रोजेक्ट : सेंट्रल विस्टा एवेन्यू प्रोजेक्ट (Central Vista Avenue Project)का काम साल 2021 में शुरू हुआ था. यह वो दौर था जब कोरोना चरम पर था. ऐसे मुश्किल समय में यह प्रोजेक्ट पूरा कर पाना एक कठिन काम था, लेकिन इसे पूरा कर लिया गया है. केंद्रीय आवास और शहरी मामलों का मंत्रालय ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. अब बस फाइनल टच दिया जा रहा है जो कि दो दिनों के अंदर कर लिया जाएगा. करीब एक हजार कारों और 30 बसों की पार्किंग फिलहाल तैयार हैं. राजपथ पर हेरिटेज लाइट पोल का बहुत यूनिक डिजायन किया है. लॉन और नहरों के पास नए लाइट पोल लगाए गए हैं.

सेंट्रल विस्टा का काम देखने पहुंचे पर्यटक : रविवार देर शाम तक भारी संख्या में लोग इंडिया गेट देखने पहुंचे थे. वहीं दूसरी ओर इन लोगों में इस बात की उत्सुकता देखी गई की यहां पर नया क्या देखने को मिलेगा. वसंतकुंज से आई गीता ने बताया कि वो अपने दोस्त के साथ इंडिया गेट पर सेंट्रल विस्टा का काम देखने के लिए आई थीं, लेकिन पता चला हैं की इसका उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे जिसके बाद हम लोगों को यह सब देखने को मिलेगा. इस दौरान कई लोग अगले वीकेंड पर परिवार संग इंडिया गेट घूमने का प्लान बनाते हुए भी दिखे.

चलिए बताते हैं सेंट्रल विस्टा एवेन्यू (Central Vista Avenue) की कुछ खास बातें-

बता दें कि साल 1955 से राजपथ 26 जनवरी परेड का स्थायी स्थल बना है. अब राष्ट्रपति भवन से लेकर इंडिया गेट तक तीन किमी तक राजपथ नए और भव्य रूप में बनकर तैयार हो चुका है. राजपथ पर राष्ट्रपति भवन से लेकर इंडिया गेट तक का पहला स्ट्रेच बनकर तैयार है जो सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के अंदर आता है. राजपथ का रंग बदला है लेकिन रूप नहीं. राजपथ को दोनों तरफ 6-6 फीट चौड़ा कर दिया गया है. 26 जनवरी 1950 को राजपथ देश के पहले गणतंत्र दिवस के जश्न का गवाह बना था. अंग्रेजों के वक्त ये सड़क किंग्सवे के नाम से जानी जाती थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.