ETV Bharat / state

गर्मी बढ़ते ही एसी-कूलर की बढ़ी डिमांड, लॉकडाउन के चलते स्टॉक में कमी

author img

By

Published : May 26, 2020, 10:54 AM IST

दिन प्रतिदिन बढ़ते तापमान ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. ऐसे में गर्मी से निजात पाने का सहारा बने एसी, कूलर और पंखे की डिमांड अब बढ़ रही है. लेकिन लॉकडाउन के चलते स्टॉक में भी कमी आ रही है. जानिए इस पर इलेक्ट्रॉनिक दुकान चलाने वाले राजेश का क्या कहना है.

increased demand of ac and cooler in delhi
बढ़ती गर्मी के साथ एसी और कूलर की डिमांड

नई दिल्ली: लॉकडाउन के बीच भीषण गर्मी अब लोगों को सताने लगी है. जिससे पिछले दो महीनों से पूरी तरीके से बंद पड़े इलेक्ट्रॉनिक बाजार ग्राहकों से धीरे-धीरे गुलजार हो रहे हैं. झुलसती हुई गर्मी के बीच लोग कूलर, पंखा, एसी आदि खरीदने के लिए अब दुकानों पर पहुंच रहे हैं.

दिल्ली में बढ़ती गर्मी के साथ एसी और कूलर की डिमांड

ग्राहकों ने दुकानों में आना शुरू किया

दक्षिणी दिल्ली स्थित लक्ष्मी इलेक्ट्रॉनिक के मालिक राजेश ने बताया जहां लॉकडाउन 1 और 2 में दुकानें पूरी तरीके से बंद थी, वह लॉकडाउन 3 से खुलने लगी हैं. लेकिन लॉकडाउन 4 में बड़ी राहत मिली है. क्योंकि अब धीरे-धीरे दुकानों पर ग्राहकों ने आना शुरू किया है. बढ़ती गर्मी के चलते कूलर, एसी, पंखा रेफ्रिजरेटर आदि की डिमांड भी बढ़ रही है.



6 बजे के बाद दुकानें हो रही बंद

हालांकि, दुकानदार राजेश ने बताया कि लॉकडाउन में सरकार की तरफ से दुकान खोलने और बंद करने का जो समय निर्धारित किया गया है, वह बदला जाना चाहिए, क्योंकि जहां सुबह 11 बजे दुकानें खुलती है और 12 बजे के बाद तपती धूप के कारण कोई ग्राहक दुकान पर नहीं पहुंचता और फिर शाम को 6 बजे दुकान बंद करनी होती है, ऐसे में अधिकतर ग्राहक गर्मी के चलते रात में ही दुकानों पर आते हैं, जो लॉकडाउन के कारण नहीं आ पा रहे हैं. और दुकानें भी नहीं खुल पा रही हैं.



'नहीं मिल रहा स्टॉक'

इसके साथ ही दुकानदार राजेश ने बताया कि लॉकडाउन के कारण नया स्टॉक मिलने में भी मुश्किलें आ रही हैं. दुकानों पर जो पुराना सामान है, वही हम बेच रहे हैं. गर्मी के चलते कूलर की ज्यादा डिमांड है, लेकिन आगे से कूलर का स्टॉक नहीं मिल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.