ETV Bharat / state

iSCON Temple: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर वृंदावन में बने विशेष वस्त्र और विदेशी फूलों से होगा राधाकृष्ण का श्रृंगार

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 3, 2023, 6:33 PM IST

दिल्ली में जहां एक तरफ आगामी जी 20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां चल रही हैं. वहीं ग्रेटर कैलाश स्थित इस्कॉन मंदिर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां जोरों पर हैं. खास बात है कि इस साल मंदिर अपनी 25वीं सालगिरह मना रहा है और जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण और राधारानी का श्रृंगार वृंदावन में बने वस्त्रों और देशी व विदेशी फूलों से किया जाएगा.

Krishna will be decorated with foreign flowers
Krishna will be decorated with foreign flowers

नई दिल्ली: आगामी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को धूमधाम से मनाने के लिए ग्रेटर कैलाश स्थित इस्कॉन मंदिर में तैयारियां तेज कर दी गई हैं. मंदिर के अंदर और बाहर को सजाने के लिए सभी तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं. दिल्ली के इस मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर हर साल सैकड़ों की तादाद में भक्त आते हैं, जिसको देखते हुए मंदिर प्रशासन की तरफ से तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, इस बार जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण और राधारानी के वस्त्र विशेष रूप से वृंदावन से बनकर आ रहे हैं.

वहीं, सजावट के लिए थाइलैंड, बेंगलुरु, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश से देशी फूल मंगवाए गए हैं. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर इस्कॉन मंदिर में तड़के 4.30 बजे से ही एंट्री मिलेगी और यहां रात 9 बजे तक एंट्री दी जाएगी. जो भक्त इस समय अवधि में आएंगे उन्हें दर्शन मिल जाएगा. इस मंदिर को श्री श्री राधा पार्थसारथी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है.

बस या मेट्रो से आसानी से पहुंचे: भक्त आराम से मेट्रो, बस आदि के माध्यम से इस्कॉन मंदिर पहुंच सकते हैं. बस से आने वाले लोग नेहरू प्लेस उतरकर यहां आ सकते हैं. वहीं मेट्रो से भी ग्रेटर कैलाश उतरकर यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है, लेकिन भीड़-भाड़ से बचने के लिए निजी वाहन का इस्तेमाल न करें और संभव हो तो पब्लिक ट्रांसपोर्ट के माध्यम से यहां आएं.

नहीं लगता कोई शुल्क: इस्कॉन मंदिर में प्रवेश के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाता है. जगह-जगह जूता घर भी बनाया गया है, जहां आप नि:शुल्क अपने जूते-चप्पल आदि जमा कर सकते हैं. इसके लिए आपको टोकन लेना होगा, जिसे दिखाकर आपको अपने जूते-चप्पल वापस दिए जाएंगे.

इस वक्त होती है आरती: दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में सुबह 4:30 बजे मंगला आरती, सुबह 7:15 बजे दर्शन आरती, दोपहर 12:30 बजे राज भोग आरती, शाम 4:15 बजे उस्थापना आरती, शाम 7 बजे संध्या आरती और रात 8:30 बजे शयन आरती होती है. आरती में सम्मिलित होने के लिए आप इन समय पर मंदिर जा सकते हैं.

देख सकते हैं ये चीजें: यहां आप इस्कॉन मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण और राधारानी के दर्शन के साथ, मंदिर की सुंदर नक्काशी एवं सजावट देख सकते हैं. इसके अलावा यहां वैदिक संस्कृति संग्रहालय, वैदिक कला भवन, रामायण आर्ट गैलरी और रोबोट शो आरती भी देख सकते हैं.

इस वर्ष में हुआ था मंदिर का निर्माण: इस इस्कॉन मंदिर का निर्माण 1998 में किया गया था. इस साल मंदिर की 25वीं सालगिरह भी है. इसमें राधा कृष्ण के अलावा भगवान राम और देवी सीता की भी मूर्ति स्थापित की गई है. साथ ही यहां एक संग्रहालय भी बनाया गया है, जहां पर रामायण और महाभारत से संबंधित चीजें प्रदर्शित की गई है.

निकाली जाएगी सुंदर झांकियां: मंदिर के जन संपर्क अधिकारी विजेंद्र नंद ने बताया कि इस साल हम मंदिर की 25वीं सालगिरह मना रहे हैं. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर श्रृंगार वस्त्र वृंदावन से बन कर आ रहा है. साथ ही ठाकुर जी का देशी और विदेशी फूलों से श्रृंगार किया जाएगा. इतना ही नहीं मंदिर के अंदर और बाहर भव्य लाइटिंग करने के साथ सुंदर झांकियां भी निकाली जाएगी. उन्होंने बताया कि आगामी जी 20 शिखर सम्मेलन के चलते लोग रात नौ बजे तक ही दर्शन कर सकेंगे.

किए गए सुरक्षा के सभी इंतजाम: उन्होंने कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे, जिसके अंतर्गत दिल्ली पुलिस के 450 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. इसके अलावा 550 सिक्योरिटी गार्ड समेत मंदिर से जुड़े 50 वॉलेंटियर भी रहेंगे, ताकि यहां आने वाले को कोई परेशान न हो. मंदिर के अंदर और बाहर 210 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. साथ ही मौके पर डॉक्टरों की टीम के साथ तीन एंबुलेंस भी मौजूद रहेगी.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद: जन्माष्टमी पर इस्कॉन मंदिर में फूल बंगला बनाएंगे वृंदावन के कारीगर, कोलकाता से मंगाए गए दो हजार किलो फूल

यह भी पढ़ें-Shri Krishna Janmashtami 2023: किसी भ्रम में न आएं, सात सितंबर को ही मनाएं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी- महंत नारायण गिरि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.