नई दिल्ली: दो सालों से देश कोरोना की मार झेलने और कई तरह से प्रतिबंधों से छुटकारा के बाद आज महाशिवरात्रि के मौके पर महिपालपुर के प्रसिद्ध शिव मन्दिर में भक्तों की भारी भीड़ देखी गयी. भक्त यहां शिव लिंग पर जल, दूध, भांग, धतूरा, फल, फूल चढ़ा कर पूजा अर्चना कर रहे हैं और ॐ नमः शिवाय और बम बम भोले का उदघोष कर रहे हैं.
महाशिवरात्रि के मौके पर भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. इसकी वजह है लम्बे समय से कोरोना के कारण लगे प्रतिबंध. अब जब कोरोना के मामले कम होने पर सभी तरह के प्रतिबंधों से छूट दी गयी है, तो शिव भक्त मंदिर पहुंच रहे हैं और अपने आराध्य भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर रहे हैं. भक्त भोलेनाथ को शुक्रिया कह रहे हैं और साथ ही ये भी प्रार्थना कर रहे हैं कि जिस तरह उनकी कृपा से कोरोना के केस कम हो रहे हैं तो अब इससे मुक्ति भी दिलवाएं और विश्व में भी शान्ति करें. जिससे लोग इसी तरह हंसी खुशी प्यार से रहें और पुरे उत्साह से त्यौहार को मनाएं. यहां भी मन्दिर के बाहर एवं सड़कों पर दिल्ली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस सुरक्षा में मुस्तैद है. साथ ही सड़कों पर जाम न लगे जिसके लिए ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक सुचारु रूप से चले इसकी व्यवस्था में लगे हुए हैं.
ये भी पढ़ें: महाशिवरात्रि...शून्य से परे है शिव का अस्तित्व
ऐसी मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ की शादी हुई थी. इसलिए सनातन धर्म में महाशिवरात्रि का बहुत महत्व है. आज कई जगह भगवान भोलेनाथ का बारात निकलती है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप