ETV Bharat / state

जिसे कांग्रेस टिकट नहीं दे रही थी, उसे केजरीवाल ने टिकट बेच दिया- हरि नगर MLA

author img

By

Published : Jan 18, 2020, 4:39 PM IST

टिकट कटने से नाखुश हरी नगर के विधायक जगदीप सिंह ने आप पर गंभीर आरोप लगाए. उनका कहना है कि सीएम ने टिकट कटने का कारण नहीं बताया. मैं अगले 24 घंटों में जनता से बातचीत करके आगे का फैसला लूंगा.

Hari Nagar MLA Jagdeep Singh
विधायक जगदीप सिंह

नई दिल्ली: साल 2015 में आम आदमी पार्टी की टिकट पर हरिनगर से विधानसभा चुनाव जीतने वाले जगदीप सिंह का इस बार के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने टिकट काट दिया है. उनकी जगह राजकुमारी ढिल्लों को टिकट दी गई है. जिसके बाद जगदीप सिंह आम आदमी पार्टी के विरोध में उतर आए है.

विधायक जगदीप सिंह ने AAP पर लगाए आरोप


हरि नगर के विधायक ने लगाया AAP पर गंभीर आरोप
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान जगदीप सिंह ने साफ तौर पर कहा कि आम आदमी पार्टी ने हरि नगर विधानसभा क्षेत्र की टिकट बेची है. नहीं तो चंद घंटे पहले पार्टी में शामिल हुई कांग्रेस नेता को हरि नगर विधानसभा क्षेत्र से टिकट देने का सवाल ही नहीं उठता है. मैंने अपने 5 साल के कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र के अंदर वो सभी काम कराए है, जो पिछले 20 साल से अटके हुए थे. आप किसी भी गली में मेरे क्षेत्र के अंदर जाकर पूछ सकते हैं कि मैंने कितने काम कराएं हैं.

'सीएम केजरीवाल ने नहीं बताया कारण'
हरि नगर के विधायक जगदीप सिंह ने आगे बातचीत के दौरान कहा कि उन्होंने अपने टिकट कटने के बाद दिल्ली के सीएम से ना सिर्फ मुलाकात की. बल्कि तीन-तीन बार उन्हें फोन भी किया, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने एक भी बार उन्हें नहीं बताया कि आखिर उनकी टिकट क्यों काटी गई है.
बहरहाल जगदीप सिंह अपनी टिकट काटे जाने से काफी ज्यादा नाराज हैं और उनका कहना है कि वो अब आम आदमी पार्टी का हिस्सा नहीं है. जिसकी अधिकारिक घोषणा वो जल्दी करेंगे और अब अपने लिए एक नया रास्ता अख्तियार करेंगे. जिसके लिए वो खुद जनता के बीच में जाकर जनता से राय मशवरा करके फैसला लेंगे.

24 घंटे में ले सकते है कोई फैसला
हरी नगर से विधायक जगदीप सिंह अपना टिकट काटे जाने से नाखुश हैं. जिसके बाद अब जगदीप सिंह आम आदमी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देने का मन बना चुके हैं और अब आगे की रणनीति वो अगले 24 घंटे में जनता से बातचीत करके तय करेंगे. सूत्रों के हवाले जो खबर सामने आ रही है उसके मुताबिक जगदीप सिंह जल्दी ही शिरोमणि अकाली दल का दामन थाम के हरिनगर सीट से ही चुनाव लड़ सकते हैं.

Intro:मंडी हाउस, नई दिल्ली

टिकट कटने से नाखुश हरी नगर के विधायक,जगदीप सिंह ने आप पर लगाए गंभीर आरोप, मुख्यमंत्री ने नहीं बताया टिकट कटने का कारण,चंद घंटों पहले पार्टी में शामिल हुई कांग्रेस नेता को टिकट देना समझ के परे,राजकुमारी ढिल्लों नहीं है सिख नेता, पैसे देकर खरीदी टिकट,अगले 24 घंटों में जनता से बातचीत करके लूंगा आगे का फैसला।


Body:# हरि नगर के पूर्व विधायक जगदीप सिंह ने लगाय आप पर गंभीर आरोप।

2015 में आम आदमी पार्टी की टिकट पर हरिनगर से विधानसभा चुनाव जीतने वाले जगदीप सिंह का इस बार के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने टिकट काट दिया है. उनकी जगह राजकुमारी ढिल्लों को टिकट दी गई है.जिसके बाद जगदीप सिंह आम आदमी पार्टी के विरोध में उतर आए है.ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान जगदीप सिंह ने साफ तौर पर कहा कि आम आदमी पार्टी ने हरि नगर विधानसभा क्षेत्र की टिकट बेची है नहीं तो चंद घंटे पहले पार्टी में शामिल हुई कांग्रेस नेता को हरि नगर विधानसभा क्षेत्र से टिकट देने का सवाल ही नहीं उठता है. मैंने अपने 5 साल के कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र के अंदर वह सभी काम कराए है, जो पिछले 20 साल से अटके हुए थे. आप किसी भी गली में मेरे क्षेत्र के अंदर जाकर पूछ सकते हैं कि मैंने कितने काम कराएं हैं।

## दिल्ली के मुख्यमंत्री ने नहीं बताया टिकट कटने का कारण

हरि नगर के विधायक जगदीप सिंह ने आगे बातचीत के अंदर कहा कि उन्होंने अपने टिकट कटने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री से ना सिर्फ मुलाकात की बल्कि तीन-तीन बार उन्हें फोन भी किया लेकिन अरविंद केजरीवाल ने एक भी बार उन्हें नहीं बताया कि आखिर उनकी टिकट क्यों काटी गई है. बहरहाल जगदीप सिंह अपनी टिकट काटे जाने से काफी ज्यादा नाराज हैं, और उनका कहना है कि वह अब आम आदमी पार्टी का हिस्सा नहीं है. जिसकी अधिकारिक घोषणा वह जल्दी करेंगे और अब अपने लिए एक नया रास्ता अख्तियार करेंगे जिसके लिए वह खुद जनता के बीच में जाकर जनता से राय मशवरा करके फैसला लेंगे।


Conclusion:हरी नगर से विधायक जगदीप सिंह अपना टिकट काटे जाने से नाखुश हैं.जिसके बाद अब जगदीप सिंह आम आदमी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देने का मन बना चुके हैं,और अब आगे की रणनीति वह अगले 24 घंटे में जनता से बातचीत करके तय करेंगे. सूत्रों के हवाले जो खबर सामने आ रही है उसके अनुसार जगदीप सिंह जल्दी ही शिरोमणि अकाली दल का दामन थाम के हरिनगर सीट से ही चुनाव लड़ सकते हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.