ETV Bharat / state

Ram Navami 2023: पांडव नगर में विहिप ने निकाली भव्य शोभायात्रा, जय श्री राम से गूंजा क्षेत्र

author img

By

Published : Mar 31, 2023, 8:38 AM IST

विहिप ने निकाली भव्य शोभायात्रा
विहिप ने निकाली भव्य शोभायात्रा

इंद्रप्रस्थ जिला की विश्व हिंदू परिषद इकाई ने रामनवमी पर भव्य शोभायात्रा निकाली. शोभायात्रा में राम, लक्ष्मण, सीता, भगवान शंकर और हनुमान के स्वरूपों की झांकियां भी शामिल थीं. इसी बीच लोगों ने पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया.

पांडव नगर में विहिप ने निकाली भव्य शोभायात्रा

नई दिल्ली: रामनवमी के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद इंद्रप्रस्थ जिला द्वारा पांडव नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान राम, लक्ष्मण, सीता, भगवान शंकर और हनुमान के दिव्य स्वरूपों का दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे.

शोभायात्रा में भारी संख्या में शामिल हुए लोग: शोभायात्रा पांडव नगर सी ब्लॉक स्थित राधे कृष्णा मंदिर से शुरू होकर डी ब्लॉक, एफ ब्लॉक से शकरपुर, गणेश नगर और पटपड़गंज से होती हुई वापस मंदिर आकर खत्म हुई. शोभायात्रा शुरू होने से पहले क्षेत्रीय विधायक अभय वर्मा, विहिप के सामाजिक समरसता आयाम के जिला प्रमुख राजीव शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष लता गुप्ता, पार्षद यशपाल कैंतुरा, बिन्नू ठाकुर, रूपेंद्र शर्मा और रीनू जैन द्वारा भगवान के स्वरूपों की आरती की गई. इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, मंदिर समिति के पदाधिकारी, सदस्य व विहिप कार्यकर्ता मौजूद रहे.

लोगों ने जगह-जगह की पुष्पवर्षा: लोगों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया और जय श्रीराम, जय हनुमान, जय शिव शंकर के नारे लगाकर अपनी श्रद्धा व्यक्त की. कार्यक्रम के मुख्य आयोजक विहिप इंद्रप्रस्थ जिले के सामाजिक समरसता आयाम प्रमुख राजीव शर्मा रहे. इस दौरान राजीव शर्मा और शोभायात्रा के कार्यक्रम में शामिल वालंटियर ने आए हुए लोगों का पटका पहनाकर और पगड़ी बंधवाकर स्वागत किया. महिलाओं ने शामिल होकर शोभायात्रा में वालंटियर का कार्य भी किया. शोभायात्रा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान भी मौजूद रहे. स्थानीय लोगों ने भी शोभायात्रा में भरपूर सहयोग किया.

ये भी पढ़ें: Love Rashifal 31 March : कैसा रहेगा आज का दिन,जानिए आज का लव राशिफल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.