ETV Bharat / state

कनॉट प्लेस हनुमान मंदिर में 22 जनवरी को देखने लायक होगा महौल, भव्य सजावट और आतिशबाजी की है तैयारी

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 16, 2024, 2:37 PM IST

Connaught Place Hanuman Temple: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम को लेकर दिल्ली के कनॉट पैलेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में भी विशेष तैयारी की जा रही है .यहां प्राण प्रतिष्ठा के दिन को लेकर भव्य सजावट की जा रही है. आतिशबाजी की भी तैयारी है.

22 जनवरी को भव्य सजावट और आतिशबाजी की है तैयारी
22 जनवरी को भव्य सजावट और आतिशबाजी की है तैयारी

22 जनवरी को भव्य सजावट और आतिशबाजी की है तैयारी

नई दिल्ली: अयोध्या में 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम के बाल रूप नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इस शुभ अवसर पर सनातन धर्मी अपने घरों के मंदिरों से लेकर गली-मोहल्ले, पार्क, चौक-चौराहे, सोसायटी और बाजार के मंदिरों को सजा रहे हैं. दिल्ली के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक हनुमान मंदिर में भी 22 जनवरी को लेकर तमाम तरह की तैयारी की जा रही है.

दिल्ली के कनॉट पैलेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर अपने आप में प्रसिद्ध और अद्भुत है. इसका इतिहास भी काफी पुराना है. बताया जाता है कि प्राचीन काल में पांडवों ने जिन पांच मंदिरों का निर्माण कराया था. उनमें से दिल्ली के कनॉट प्लेस का यह हनुमान मंदिर भी है. ईटीवी भारत की टीम ने 22 जनवरी को होने वाली अयोध्या में प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दिल्ली के प्रसिद्ध कनॉट प्लेस हनुमान मंदिर के महंत अभिषेक शर्मा से खास बातचीत की.

कनॉट प्लेस के प्राचीन हनुमान मंदिर के महंत अभिषेक शर्मा ने बताया कि यह दिन देश भर के सभी सनातनियों के लिए ऐतिहासिक दिन है. प्रभु श्री राम के भक्त हनुमान जी का यह मंदिर है और यहां पर 22 जनवरी को लेकर पहले से ही तमाम तैयारियां की जा रही है. सभी श्रद्धालुओं से यह अपील की जा रही है कि 22 जनवरी को राम भक्त हनुमान जी के दर्शन करने के लिए जब वह मंदिर आए तो यहां पर एक अलग ही माहौल देखने को मिलेगा .

ये भी पढ़ें : राम मंदिर में 51 इंच की होगी रामलला की मूर्ति, आज से शुरू हो रहा प्राण प्रतिष्ठा पूजन, जानिए कब क्या होगा

उन्होंने कहा कि दीपोत्सव मनाया जाएगा सुबह से ही सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा. भंडारा वितरित किया जाएगा पूरे मंदिर प्रांगण को और आसपास के एरिया को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया जाएगा और मंदिर के अंदर और बाहर जगह-जगह दीपभी जलाए जाएंगे. 22 जनवरी को दिन भर मंदिर में कार्यक्रम चलेंगे भजन, कीर्तन मंडल, हनुमान चालीसा का पाठ, राम भजन इसके साथ ही हवन यज्ञ भी किया जाएगा. कार्यक्रम के बाद शाम को आतिशबाजी भी की जाएगी.

अभिषेक शर्मा ने बताया कि 22 जनवरी को सुरक्षा को लेकर भी हम लोगों ने कई इंतजाम किए हैं. मंदिर के सेवक तो पूरी तरह से लगेंगे इसके साथ ही दिल्ली पुलिस का भी सहयोग हमेशा से ही मंदिर के लिए रहा है और 22 जनवरी को भी अतिरिक्त जवानों की तैनाती की जाएगी. क्योंकि 22 जनवरी को प्राचीन हनुमान मंदिर में सुबह से ही भक्तों की काफी भीड़ रहेगी.

22 जनवरी का दिन ऐतिहासिक होने वाला है और प्रभु श्री राम के भक्त हनुमान जी का यह मंदिर है. तो इस लिहाज से भी मंदिर के अंदर काफी भीड़ रहेगी और मंदिर प्रशासन की तरफ से सुरक्षा को लेकर श्रद्धालुओं को देखते हुए तमाम तरह के इंतजाम किए गए हैं. ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो और यह दिन ऐतिहासिक होने वाला है.

ये भी पढ़ें :कनॉट प्लेस हनुमान मंदिर में अनुराग ठाकुर ने स्वच्छता अभियान में लिया हिस्सा, लोगों को दी ये नसीहत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.