ETV Bharat / state

किसान आंदोलन पर बोलीं मणिपुर की राज्यपाल, सरकार जो मुनासिब समझे कर सकती है

author img

By

Published : Feb 6, 2021, 4:40 PM IST

कृषि कानूनों के विरोध में आज किसानों ने देश भर में चक्का जाम का आह्वान किया है. किसानों के इस प्रदर्शन को लेकर मणिपुर की राज्यपाल और जामिया मिल्लिया इस्लामिया की चांसलर डॉ. नजमा हेपतुल्ला ने कहा कि सरकार जो मुनासिब समझे वह कर सकती है.

Governor of Manipur spoke on farmers protest in delhi
किसान आंदोलन पर बोलीं मणिपुर की राज्यपाल

नई दिल्ली: कृषि कानून के विरोध में दिल्ली में पिछले दो माह से किसान दिल्ली के बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं आज किसानों ने देश भर में चक्का जाम का आह्वान किया है. किसानों के इस प्रदर्शन को लेकर मणिपुर की राज्यपाल और जामिया मिल्लिया इस्लामिया की चांसलर डॉ. नजमा हेपतुल्ला ने कहा कि सरकार जो मुनासिब समझे वह कर सकती है.

किसान आंदोलन पर बोलीं मणिपुर की राज्यपाल
सरकार और किसानों के बीच चल रही है बात
वहीं मणिपुर की राज्यपाल और जामिया मिल्लिया इस्लामिया की चांसलर डॉ. नजमा हेपतुल्ला ने कहा कि कोई भी आंदोलन चलता है, उसमें आंदोलनकारियों की कुछ मांगें होती हैं. इस पर कहना मुनासिब नहीं है. यह सरकार और आंदोलनकारियों के बीच की बात है. उन्होंने कहा कि सरकार जो मुनासिब समझे वह कर सकती है. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार और किसान के बीच बातचीत चल रही है.

किसानों ने चक्काजाम का किया एलान
कृषि कानून के विरोध में किसानों ने आज देश भर में चक्का जाम का आह्वान किया हुआ है. वहीं से पहले गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों ने ट्रैक्टर परेड निकाली थी, जिसमें काफी हिंसा हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.