ETV Bharat / state

फज्जा की मौत से कमजोर हुआ गोगी गैंग, काला जठेड़ी कर रहा सपोर्ट

author img

By

Published : Mar 30, 2021, 12:10 PM IST

Updated : Mar 30, 2021, 1:43 PM IST

पुलिस हिरासत से कुलदीप मान उर्फ फज्जा के फरार होने पर पुलिस को गैंगवार की आशंका थी, लेकिन महज 72 घंटे के भीतर स्पेशल सेल ने उसे मुठभेड़ में मार गिराया. इसके बावजूद पुलिस की परेशानी बढ़ चुकी है. इसकी वजह है गोगी और काला जठेड़ी गैंग के बीच हाथ मिलाना. पुलिस का मानना है कि काला जठेड़ी की मदद से जेल में बंद गोगी के गैंग को मजबूत करेगा.

gogi-gang-weakened-due-to-death-of-kuldeep-maan-fajja
फज्जा की मौत से कमजोर हुआ गोगी गैंग

नई दिल्ली: पुलिस सूत्रों ने बताया कि हरियाणा का रहने वाला काला जठेड़ी दिल्ली में अपने गैंग को बढ़ा रहा है. उसका गैंग मुख्य रूप से हरियाणा, राजस्थान, यूपी और पंजाब में सक्रिय था. लेकिन बीते एक साल में उसके गैंग ने राजधानी में एक दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम दिया है. इनमें हत्या, हत्या प्रयास, लूट, जबरन उगाही आदि शामिल हैं. इनके गैंग का सरगना लारेंस बिश्नोई राजस्थान की जेल में बंद है. वहीं पूरे गैंग की कमान पुलिस हिरासत से फरार होने वाला काला जठेड़ी संभाल रहा है. फिलहाल जांच एजेंसियों को उसके बैंकॉक में होने की जानकारी है. उसके गैंग को दिल्ली में सक्रिय होने के लिए लोकल सपोर्ट की आवश्यकता है जिसके चलते उसने गोगी गैंग से हाथ मिला लिया है.

वीडियो रिपोर्ट.

फज्जा को फरार करवाने में की थी मदद

पुलिस सूत्रों के अनुसार काला जठेड़ी एवं गोगी गैंग के बीच बने इस गठजोड़ का खुलासा फ़ज़्ज़ा की फरारी से हुआ. पुलिस को पता चला कि गोगी गैंग की कमान संभाल रहे दीपक बॉक्सर ने बैंकॉक में काला जठेड़ी से हाथ मिलाया है. वहां बैठकर ही उन्होंने कुलदीप मान उर्फ फज्जा को पुलिस हिरासत से छुड़वाने की साजिश रची थी. इस काम में काला जठेड़ी ने उनकी मदद की और वह फ़ज़्ज़ा को फरार करवाने में कामयाब भी रहे. पुलिस को आशंका थी कि फ़ज़्ज़ा के फरार होने से एक बार फिर शहर में गैंगवार होने लगेगी. लेकिन पुलिस टीम को महज 72 घंटे के भीतर ही कामयाबी मिली और मुठभेड़ में फज्जा मारा गया.

पढ़ें-केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने लिया कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज

गैंगवार की आशंका अब भी बरकरार

फज्जा की मौत के बाद भी अब गैंगवार की आशंका बनी हुई है. पुलिस का मानना है कि गोगी और काला जठेड़ी गैंग के बीच हुए समझौते से बाहरी दिल्ली के इलाकों में अपराध बढ़ेंगे. दरअसल गोगी और टिल्लू गैंग के बीच लगभग एक दशक से रंजिश चल रही है. इस रंजिश में 20 से ज्यादा हत्याएं अभी तक हो चुकी हैं. गोगी की गिरफ्तारी से और अब फज्जा की मौत से उसका गैंग कमजोर हुआ है. लेकिन काला जठेड़ी की सपोर्ट से वो एक बार फिर अपने गैंग को मजबूत करने में जुट गए हैं.

Last Updated : Mar 30, 2021, 1:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.