ETV Bharat / state

थॉमस कप और बधिर बैडमिंटन ओलम्पिक के कोच को उत्तर रेलवे के Gm ने दी बधाई

author img

By

Published : May 30, 2022, 8:17 PM IST

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने थॉमस कप 2022 स्‍वर्ण पदक विजेता टीम के कोच विजयदीप सिंह और हाल ही में ब्राजील में आयोजित मूक एवं बधिर बैडमिंटन ओलम्पिक में भारतीय टीम की कोच पूनम तिवारी को बधाई देते हुए उनका अभिनंदन किया. पढ़ें पूरी खबर....

थॉमस कप-2022 स्‍वर्ण पदक विजेता टीम के कोच विजयदीप सिंह
थॉमस कप-2022 स्‍वर्ण पदक विजेता टीम के कोच विजयदीप सिंह

नई दिल्ली: उत्तर रेलवे प्रधान कार्यालय बडौदा हाउस में सोमवार एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें थॉमस कप 2022 स्‍वर्ण पदक विजेता टीम के कोच विजयदीप सिंह और ब्राजील में आयोजित मूक एवं बधिर बैडमिंटन ओलम्पिक में भारतीय टीम की कोच पूनम तिवारी को आमंत्रित किया गया. इस दौरान उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने दोनों कोचों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी और अभिनंदन किया.

बता दें कि थॉमस कप 2022 स्‍वर्ण पदक विजेता टीम के कोच विजयदीप सिंह उत्‍तर रेलवे के अम्‍बाला मंडल में मुख्‍य टिकट निरीक्षक के पद पर कार्यरत है. वे स्‍वंय भी तीन बार डब्‍ल्‍स नेशनल चैम्पियन, दो बार एसएएफ गेम्‍स स्‍वर्ण पदक विजेता रहे हैं. उन्‍होंने थॉमस कप में पांच बार, विश्‍व चैम्पियनशिप में तीन बार और फ्रेंच ओपन चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्‍व किया है. जिसमें डब्‍ल्‍स में भारत को कांस्‍य पदक मिला था. सक्रिय खेलों से सन्‍यास लेने के बाद वे पिछले चौदह वर्षों से सीनियर इंडियन बैडमिंटन टीम के कोच हैं और थाइलैंड के बैंकॉक में आयोजित थॉमस कप-2022 में स्‍वर्ण पदक जीतने वाली टीम के कोच रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बॉक्‍सर मनीषा मौन और परवीन हुड्डा को ITBP ने किया सम्मानित

वहीं ब्राजील में आयोजित मूक एवं बधिर बैडमिंटन ओलम्पिक में भारतीय टीम की कोच पूनम तिवारी के मार्गदर्शन में टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था.भारतीय टीम ने इस चैम्पियनशिप में पहली बार स्‍वर्ण पदक जीता है. इसके अलावा महिला एकल और मिश्रित युगल में भी स्‍वर्ण पदक हासिल करने में कामयाबी पाई. पूनम तिवारी वर्तमान में उत्‍तर रेलवे के नई दिल्ली प्रधान कार्यालय में मुख्‍य कार्यालय अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं. वे अखिल भारतीय रैंकिंग में सातवे स्‍थान पर रहने वाली उत्‍कृष्‍ट खिलाड़ी हैं. उन्‍होंने अखिल भारतीय चैम्पियनशिप में महिला एकल में रजत पदक जीता है. वे कई वर्षों से अखिल भारतीय रेलवे चैम्पियनशिप की विजेता रही उत्‍तर रेलवे की टीम का हिस्‍सा रही हैं.

इसके अलावा वर्ष 2011 में बंगलौर से एनआईएस डिप्‍लोमा करने के बाद वे भारतीय रेलवे टीम की कोच बनीं. जिसने वर्ष 2013 में रूस में और वर्ष 2017 में स्विट्जरलैंड में आयोजित वर्ल्‍ड रेलवे गेम्‍स में गोल्‍ड मैडल जीता. उनकी कोचशिप के अंतर्गत भारतीय रेलवे टीम ने नेशनल चैम्पियनशिप-2019 में रजत पदक जीता. गंगल ने दोनों कोचों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उनके भावी प्रयासों के लिए उन्‍हें शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर मुख्‍य प्रशासनिक अधिकारी एके खंडेलवाल, उत्‍तर रेलवे खेलकूद संघ के सचिव कौस्‍तुभ मणि के अलावा कई अधिकारी और पदाधिकारी मौजूद थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.