ETV Bharat / state

सिग्नेचर ब्रिज से एक लड़की ने यमुना नदी में लगाई छलांग, रेस्क्यू टीम ने बचाई जान

author img

By

Published : Feb 15, 2023, 8:58 AM IST

सिग्नेचर ब्रिज से 17 वर्षीय लड़की ने यमुना नदी में छलांग लगा दी, जिसकी सूचना मिलने के बाद बोट क्लब, गोताखोर, पुलिस और दमकल विभाग की टीम पहुंची और लड़की को सकुशल बाहर निकाला.

Etv Bharat
Etv Bharat

रेस्क्यू टीम ने बचाई जान

नई दिल्ली: दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज से एक लड़की ने यमुना नदी में छलांग लगा दी है. सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल और बोट क्लब की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया और लड़की को बचा लिया गया. वहीं, घटना के बाद लड़की के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है और लड़की की काउंसलिंग की जा रही है, ताकि पता चल सके कि लड़की ने जान देने का प्रयास क्यों किया.

बोट क्लब इंचार्ज हरीश ने बताया कि मंगलवार देर शाम सिग्नेचर ब्रिज से जमुना नदी में कूदने की सूचना उन्हें मिली थी. सूचना मिलते ही बोट क्लब की टीम गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंची. साथ ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम भी पहुंच चुकी थी. उन्होंने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करके लड़की को सकुशल बचा लिया गया है और स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

वजीराबाद निवासी थी लड़की: लड़की की पहचान उम्र 17 साल है और वह उतरी दिल्ली के वजीराबाद की रहने वाली है. वहीं वैलेंटाइन डे के दिन लड़की के आत्महत्या के प्रयास को प्रेम प्रसंग से जोड़कर भी देखा जा रहा है. आशंका जताई जा रही है कि लड़की ने प्रेम प्रसंग के चलते जान देने की कोशिश की है. हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है. वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद इस बात का पता चलेगा कि लड़की ने छलांग क्यों लगाई है.

ये भी पढ़ें: इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर 200 लोगों से करोड़ों की धोखाधड़ी, मास्टरमाइंड गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.