ETV Bharat / state

कनॉट प्लेस में होगा G20 फ्लॉवर फेस्टिवल, चीन, जापान, सिंगापुर और नीदरलैंड लेंगे भाग

author img

By

Published : Mar 9, 2023, 7:46 PM IST

Updated : Mar 9, 2023, 8:31 PM IST

दिल्ली के कनॉट प्लेस में जी 20 फ्लावर फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. इसमें  चीन, जापान, सिंगापुर और नीदरलैंड भाग ले रह हैं. इस प्रदर्शनी में कई तरह के फूलों को प्रदर्शित किया जायेगा. इसका आयोजन 11 और 12 मार्च को किया जा रहा है.

d
d

नई दिल्ली: नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) 11 और 12 मार्च 2023 को कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में जी 20 फ्लावर फेस्टिवल का आयोजन कर रही है. इसका उद्देश्य जी20 सदस्य और अतिथि देशों की जीवंतता और रंगीन प्रदर्शन को भारत की राजधानी में प्रदर्शित करना है. एनडीएमसी जी 20 फ्लावर फेस्टिवल में चार जी 20 देश भाग ले रहे हैं, जिनमे चीन, जापान, सिंगापुर और नीदरलैंड शामिल हैं.

अतिथि देशों के फूलों के पौधे और कोई अन्य पौधे स्थानीय रूप से उत्पादित या उनके देश के गमलों में विभिन्न किस्मों के पौधे प्रदर्शित करेंगे. दिल्ली नगर निगम (MCD) भी एनडीएमसी जी-20 फ्लावर फेस्टिवल में भाग लेगा. यहां मौसमी और अन्य वनस्पतियों की एक विशाल विविधता प्रदर्शित की जाएगी. नई दिल्ली में कनॉट प्लेस, दिल्ली का एक प्रमुख पर्यटक आकर्षण है, जहां हर दिन बड़ी संख्या में पर्यटक और नागरिक आते हैं. यह फ्लॉवर फेस्टिवल G20 सदस्यों और अतिथि देशों के बारे में आम जनता के बीच प्रचार और जागरूकता का एक अवसर भी है.

कई प्रकार के फूलों को किया जायेगा प्रदर्शित: इसमें विभिन्न रंगों और किस्मों के फूलों के पौधों को विभिन्न रूपों और संरचनाओं में प्रदर्शित किया जाएगा. एनडीएमसी भारतीय उपमहाद्वीप की विविधता को प्रदर्शित करने वाले विभिन्न फूलों के पौधों को प्रदर्शित करेगी. एनडीएमसी सभी भाग लेने वाले जी20 सदस्य देशों और अतिथि देशों को पुष्प महोत्सव के लिए आवश्यक स्थान प्रदान करेगा. इस महोत्सव में फूलों के उत्सव के दौरान जी20 सदस्य देशों और अतिथि देशों के राष्ट्रीय फूलों या प्रमुख फूलों के बगीचों जैसे फूलों की पेंटिंग या तस्वीरें भी प्रदर्शित की जायेंगी. फ्लावर फेस्टिवल के दौरान किसी भी फूल या फूलों की सौन्दर्यमयी व्यवस्था का प्रदर्शन भी किया जा सकता है.

यहां फ्लावर फेस्टिवल में डहलिया, बोगेनविलिया, पत्तेदार पौधे, बोन्साई, कैक्टस और पॉटेड पौधों में रसीले पौधे, हैंगिंग बास्केट, फ्लोरल फिगर और बोर्ड, ट्रे गार्डन, फ्लोरल अरेंजमेंट्स आदि जैसे रंगीन और जीवंत फूलों के विभिन्न वर्गों को विभिन्न रूपों में प्रदर्शित किया जाएगा, जो भारतीय उपमहाद्वीप की विविधता को दर्शाता है.

इसे भी पढ़ें: Food Festival: शुक्रवार से शुरू होगा दिल्ली टूरिज्म का फूड फेस्टिवल, अंतरराष्ट्रीय व्यंजनों का ले सकेंगे लुत्फ

मिलेगी फ्री एंट्री: इस फ्लॉवर फेस्टिवल का समय सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक रहेगा. आम जनता के लिए प्रवेश निशुल्क होगा और प्रवेश कनॉट प्लेस के डी ब्लॉक के सामने वाले गेट से होगा. लोग विभिन्न स्टालों से अपने पसंदीदा पौधे, फूल आदि भी खरीद सकते हैं. इस अवसर पर प्रदर्शनी देखने आए आगुंतकों के लिए एनडीएमसी सेंट्रल पार्क एम्फीथिएटर में साइट पर मनोरंजन के लिए संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन करेगी.

इसे भी पढ़ें: ETV Bharat Exclusive: CBSE बोर्ड परीक्षा में स्कूल करा रहे नकल, CBSE ने शिक्षा निदेशक को लिखा पत्र

Last Updated : Mar 9, 2023, 8:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.