ETV Bharat / state

अब हर 5 से 6 मिनट में आएगी बस और मेट्रो, दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सरकार का बड़ा फैसला

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 23, 2023, 4:56 PM IST

Updated : Oct 23, 2023, 8:15 PM IST

दिल्ली में सोमवार को पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने विभिन्न विभागों के साथ बैठक में प्रदूषण को रोकने के लिए कई निर्णय लिए. इसमें बस और मेट्रो की फ्रिक्वेंसी बढ़ाने, डस्ट सिट्रेसेंट पाउडर के छिड़काव करने सहित अधिकारियों को ग्राउंड विजिट करने के निर्देश दिए. Frequency of buses and metro will be increased, Delhi Environment Minister Gopal Rai

Delhi Environment Minister Gopal Rai
Delhi Environment Minister Gopal Rai

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय

नई दिल्ली: राजधानी में प्रदूषण की रोकथाम को लेकर सोमवार को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने 28 विभागों के अधिकारियों के साथ दिल्ली सचिवालय में बैठक की. इस दौरान यातायात के सार्वजनिक वाहनों की फ्रीक्वेंसी को बढ़ाने का निर्णय लिया गया. अभी तक दिल्ली में जहां मेट्रो सात से आठ मिनट में आया करती थी, वहीं अब यह पांच से छह मिनट में आएगी. साथ ही बसों की भी फ्रीक्वेंसी बढ़ाई जाएगी, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग सार्वजनिक वाहनों का उपयोग कर के समय से गंतव्य तक पहुंच सके. इतना ही नहीं इसके साथ प्रदूषण के रोकथाम को लेकर अन्य कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए हैं.

आठ नए हॉटस्पॉट बने: मंत्री ने बताया कि दिल्ली में पहले 13 हॉटस्पॉट चिह्नित किए गए थे. इन सभी हॉटस्पॉट का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 300 से अधिक है. इनके अलावा आठ नए हॉटस्पॉट भी चिह्नित किए गए हैं. इसमें शादीपुर, आईटीओ, मंदिर मार्ग, नेहरू नगर, पटपड़गंज, सोनिया विहार, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम और मोती बाग हैं, जहां एक्यूआई 300 से अधिक है. इन आठ जगहों पर नोडल अफसरों की टीम तैनात करने के आदेश दिए गए हैं. टीम वहां प्रदूषण के कारकों को चिह्नित कर उसपर काम करेगी, जिससे प्रदूषण के स्तर में गिरावट आए.

  • सर्दियों में 20-25 दिन Air Quality खराब हो जाती है

    उसी के मद्देनजर आज सभी विभागों के साथ Meeting रखी गई थी

    लेकिन विभागों के Secretary नहीं आये और कई विभागों के जूनियर अधिकारी आये थे

    जिन्हें कुछ भी जानकारी नहीं थी।

    Chief Secretary से अनुरोध है कि वो विभागों के सेक्रेटरी को 1… pic.twitter.com/6VSHDCmvwL

    — AAP (@AamAadmiParty) October 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

डस्ट सिट्रेसेंट पाउडर का होगा छिड़काव: सड़कों से उड़ने वाली धूल प्रदूषण के बड़े कारणों में से एक है. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली की सड़कों पर अभी तक पानी का छिड़काव हो रहा था, लेकिन अब उसमें डस्ट सेट्रेसेंट पाउडर को मिलाकर छिड़काव किया जाएगा. इससे धूल के कण नीचे बैठ जाएंगे और धूल कम उड़ेगी. साथ ही दिल्ली में 91 जगहों को चिह्नित किया गया है, जहां काफी जाम लगता है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस से बात की गई है कि इन स्थानों पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की टीम तैनात की जाए, ताकि वहां जाम न लगे.

मीटिंग में नहीं आए विभाग के सचिव, मंत्री राय ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्रः प्रदूषण की रोकथाम को लेकर दिल्ली सचिवालय में सोमवार को पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने 28 विभागों के अफसरों के साथ बैठक की. राय का कहना है कि बैठक में किसी भी विभाग के सचिव नहीं पहुंचे. इससे जाहिर है कि विभागों के सचिव प्रदूषण की समस्या को लेकर गंभीर नहीं हैं. इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर शिकायत भी की है. साथ ही उन्होंने CM से प्रदूषण की गंभीर स्थिति से निपटने के लिए अतिशीघ्र नेशनल कैपिटल सिविल सर्विस अथॉरिटी की बैठक बुलाकर संवेदनशील अधिकारियों की नियुक्ति करने की मांग की है.

उन्होंने कहा कि प्रदूषण के लिहाज से आने वाला एक महीना चुनौती पूर्ण है. सभी विभागों को मिलकर काम करना पड़ेगा, जिससे प्रदूषण की रोकथाम की जा सके और लोगों को स्वच्छ हवा मिले. हालांकि इस साल प्रदूषण का स्तर रिकॉर्ड स्तर पर काम रहा है. ऐसे दिनों की संख्या इस वर्ष ज्यादा रही जब प्रदूषण कम रहा है.

बढ़ाई जाएगी मेट्रो और बसों की फ्रीक्वेंसी: मंत्री राय ने बताया कि लोगों से अपील की जा रही है कि प्रदूषण को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा सार्वजनिक वाहनों का उपयोग करें. लोगों को असुविधा न हो इसके लिए सार्वजनिक वाहनों की फ्रीक्वेंसी बढ़ाई जाएगी. मेट्रो की फ्रीक्वेंसी को सात-आठ से घटाकर पांच-छह मिनट किया जाए. जिससे पब्लिक ट्रांसपोर्ट ज्यादा इस्तेमाल हो.

चलाया जाएगा जागरुकता अभियान: उन्होंने कहा कि लोग रेड लाइट पर भी अपने वाहन का इंजन ऑन रखते हैं, जिससे ईंधन की बर्बादी के साथ प्रदूषण भी होता है. लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए 26 अक्टूबर से अभियान चलाया जाएगा, जिसमें आम आदमी पार्टी के पार्षद, विधायक व कार्यकर्ता लोगों को जागरूक करेंगे. इस दौरान लोगों से प्रदूषण की रोकथाम में सहयोग करने की अपील की जाएगी.

वहीं, सभी डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर को निर्देश दिया गया है कि 25 अक्टूबर से वह ग्राउंड पर विजिट करेंगे और प्रदूषण के रोकथाम के उपाय करेंगे. इसके अलावा दिल्ली में सभी जगह डीजल जेनेरेटर के सेट की निगरानी की जाएगी और जो भी नियमों का उल्लंघन करता पाया जाएगा उसपर सख्त कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें-सीएम आवास के रिनोवेशन मामले में कनॉट प्लेट में लगाई गई प्रदर्शनी, दिल्ली बीजेपी ने 'आप' पर लगाया चित्र फाड़ने का आरोप

यह भी पढ़ें-दिल्ली में प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई तेज, इस साल 15 अक्टूबर तक काटे गए डेढ़ लाख से अधिक चालान

Last Updated :Oct 23, 2023, 8:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.