ETV Bharat / state

लाखों के विदेशी मादक पदार्थों के साथ एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्र सहित 5 गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 7, 2024, 6:38 PM IST

एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्र सहित 5 गिरफ्तार
एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्र सहित 5 गिरफ्तार

NOIDA crime: नोएडा पुलिस ने नशीले मादक पदार्थ सप्लाई करने वाले रैकेट का पर्दाफाश किया है. गिरफ्तार आरोपी एमिटी यूनिवर्सिटी व अन्य शैक्षिक संस्थानों के छात्र और छात्राओं को नशीले मादक पदार्थ सप्लाई किया करते थे.

एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्र सहित 5 गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा पुलिस ने एमिटी यूनिवर्सिटी व अन्य शैक्षिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं को नशीले मादक पदार्थ सप्लाई करने वाले रैकेट का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्र सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से भारी मात्रा में देशी व विदेशी मादक पदार्थ बरामद हुआ है. इनकी अतंरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 10 से 15 लाख रुपए बताई जा रही है.

थाना सेक्टर-126 पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से शिलांग गांजा वजन करीब 12 किलो 700 ग्राम, 90 ग्राम चरस, 5 ग्राम विदेशी गांजा OG बरामद किया. डीसीपी नोएडा हरीश चंदर ने बताया कि आरोपी नोएडा में एमिटी यूनिवर्सिटी और नोएडा स्थित अन्य स्कूल और कॉलेजों व आस पास रहने वाले लोगों को नशीले मादक पदार्थों की सप्लाई करते हैं. इनमें गैंग का सरगना सचिन है, जो मध्यप्रदेश से चिन्टू नाम के व्यक्ति से शिलांग गांजा मंगाता है. जिसकी बाजार में कीमत 90 हजार रुपए प्रति किलो है.

इस गैंग का पकड़ा गया सदस्य सागर दिल्ली यूनिवर्सिटी से PASS OUT है, जो स्नैपचैट, टेलीग्राम, व्हाट्सएप व अन्य सोशल मीडिया प्लैटफार्मों के माध्यम से यूनिवर्सिटी व अन्य शैक्षिक संस्थानों के छात्रों से जुड़ा रहता है. यह डिमांड के अनुसार मादक पदार्थों की डिलीवरी कराता है.

आरोपी सागर भट्ट व निशांत मादक पदार्थों की डिलीवरी का काम करते हैं. ये लोग मादक पदार्थों की सप्लायी के लिए PORTER एप्प का भी प्रयोग करते हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी चेतन एमिटी यूनिवर्सिटी का होटल मैनेजमेंट कोर्स का चतुर्थ वर्ष का छात्र है, जो विदेशी ड्रग्स OG व चरस खरीदकर एमिटी यूनिवर्सिटी व अन्य शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों को मादक पदार्थ बेचता है.

बता दें, आरोपियों के द्वारा एक अलग कमरा किराए पर लेकर मादक पदार्थों को फ्लिपकार्ट, अमेजॉन, मीशो जैसी कंपनियों की रैपर पैकिंग में छोटे-छोटे PARCEL के रूप में पैक किया जाता था. इस कमरे को पुलिस ने सील कर दिया है. आरोपियों ने पूछताछ पर मादक पदार्थों की सप्लाई करने वाले एक अन्य व्यक्ति अनित सोम का नाम भी प्रकाश में आया है. फरार आरोपी चिन्टू व अनित सोम की शीघ्र गिरफ्तारी की बात कही जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.