ETV Bharat / state

नोएडा में खाना बनाते समय गैस रिसाव से लगी आग, घटना में 4 लोग झुलसे

author img

By

Published : Feb 19, 2023, 7:00 AM IST

Updated : Feb 19, 2023, 7:16 AM IST

रबूपुरा कोतवाली के तिरथली में बीती शाम एक घर में गैस रिसाव होने पर आग लगने का मामला सामने आया है. घटना में परिवार के 4 लोग झुलस गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

वीडियो

नोएडा/ नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा की रबूपुरा कोतवाली के तिरथली में शनिवार देर शाम एक घर में आग लग गई है. यह आग उस समय लगी, जब लोग घर में खाना बना रहे थे, तभी सिलेंडर से गैस रिसाव हो गया. आग लगने के साथ ही उसने भयानक रूप ले लिया और पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. आग की चपेट में आकर 4 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सिलेंडर से गैंस निकलने पर हुआ हादसा: शनिवार देर शाम अनवर मेवाती का परिवार घर पर खाना बना रहा था, तभी खाना बनाते समय सिलेंडर से गैस निकलने लगी और उसने आग पकड़ ली. हादसे के समय अलवर मेवाती की पुत्रवधू रसोई में खाना बना रही थी. उसी दौरान एलपीजी गैस के सिलेंडर की पाइप लाइन से गैस रिसाव हो गया, जिससे आग पूरे घर में फैल गई. वहीं, घटना की सूचना रबूपुरा पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई है.

ग्रामीणों ने दमकल विभाग पर लगाया आरोप: घटना में अनवर मेवाती उम्र 62 साल, उसकी पुत्रवधू शमा उम्र 26 साल, सोनी उम्र 5 साल और दानिश उम्र 4 आग की चपेट में आ गए हैं. जिनको नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है वहीं, इस आग में पूरा घर और सामान जलकर खाक हो गया है. इसके अलावा पड़ोसियों ने आरोप लगाते हुए बताया कि सूचना के बाद भी फायर की गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंची, जिसके बाद ग्रामीणों ने खुद कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया.

ये भी पढ़ें: Crime Series: बुराड़ी में तंत्र-मंत्र और अनुष्ठान के चलते गई थी 11 लोगों की जान, जानिए पूरा मामला
रबूपुरा थाना प्रभारी ने बताया कि तिरथली गांव में आग लगने की सूचना दी गई थी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड को भी सूचित किया गया था. फायर ब्रिगेड विभाग का ऑफिस ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क में है. ऐसे में लगभग 35 किलोमीटर दूर फायर स्टेशन से गांव तक गाड़ियों को पहुंचने में वक्त लग जाता है. लिहाजा खुद ही ग्रामीणों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया और आग बुझा दी गई है. उन्होंने बताया कि घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है.

Last Updated :Feb 19, 2023, 7:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.