ETV Bharat / state

नोएडा में 50 फुट गहरे गड्ढे में गिरा युवक, फायर ब्रिगेड ने किया रेस्क्यू

author img

By

Published : Mar 17, 2023, 6:29 PM IST

नोएडा के वेब सिटी में बृहस्पतिवार की देर रात एक युवक 50 फीट गहरे गड्ढे में गिर गया. रात होने के वजह से वह डर गया और चिल्लाने लगा. तभी वहां से गुजर रहे लोगों की नजर युवक पर पड़ी. फिर सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर आकर युवक का रेस्क्यू किया.

नोएडा में 50 फुट गहरे गड्ढे में गिरा युवक
नोएडा में 50 फुट गहरे गड्ढे में गिरा युवक

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 10 में अंधेरे में टार्च की रोशनियों के सहारे फायर सर्विस कर्मियों ने रस्सी के सहारे 50 फीट गड्ढे में उतर कर युवक का रेस्क्यू किया है. जानकारी के अनुसार युवक जिसका नाम सिद्धार्थ श्रीवास्तव है, वह कंपनी से देर रात ड्यूटी करके अपने घर लौट रहा था, तभी अचानक वेब सिटी के पीछे रोड के साथ बने लगभग 50 फीट गड्ढे में गिर गया. घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली 24 पुलिस और फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सिद्धार्थ को रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाल लिया. फायर बिग्रेड की मदद से गड्ढे से निकाले गए युवक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों द्वारा फायर कर्मियों की काफी प्रशंसा की जा रही है.

अंधेरे में टॉर्च की रोशनियों में रस्सी की सहायता से सिद्धार्थ श्रीवास्तव को बाहर निकालने में फायर सर्विस कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार ने बताया कि देर रात 1:35 पर उन्हें सूचना मिली कि एक व्यक्ति 50 फीट गहरे गड्ढे में गिर गया है. सूचना पाकर तुरंत फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची.

ये भी पढ़ें: Crime Control In Delhi: क्राइम कंट्रोल करने में जुटी दिल्ली पुलिस, अलग-अलग इलाकों से 12 बदमाशों को पकड़ा

फायर कर्मियों ने रेस्क्यू कर युवक को सुरक्षित निकाला: सकुशल बचाए गए सिद्धार्थ का कहना है कि वह सेक्टर 10 के बी ब्लॉक में स्थित एक कंपनी में काम करते हैं और ग्रेटर नोएडा वेस्ट 14 एवेन्यू गौर सिटी 2 में रहते हैं. सिद्धार्थ ने बताया सबसे पहले उन्होंने फोन से अपने दोस्त मनीष को इसकी जानकारी दी. फिर मनीष ने इसकी सूचना डायल 112 पर दी, जिसके बाद कोतवाली-24 पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची. लेकिन गड्ढे की गहराई को देखते हुए पुलिस ने तुरंत ही दमकल विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया, फिर मौके पर पहुंची फायर कर्मियों ने रेस्क्यू कर युवक को सुरक्षित निकाला. वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गड्ढे से निकलने के दौरान सिद्धार्थ को हल्की-फुल्की खरोच आई थी, लेकिन प्रारंभिक उपचार देने के बाद उन्हें अब घर भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया के साथ PM नरेंद्र मोदी आतंकवादियों जैसा सलूक कर रहे: संजय सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.