ETV Bharat / state

दिल्ली में 11 जुलाई को सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर लगा एक करोड़ से ज्यादा का जुर्माना

author img

By

Published : Jul 13, 2022, 11:15 AM IST

देशभर में एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक के यूज पर बैन लग गया है. दिल्ली सरकार ने 10 जुलाई तक सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्प को लेकर लोगों को जागरूक किया. उसके बाद 11 जुलाई को सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग के लिए प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड, राजस्व विभाग, निकाय आदि के द्वारा 119 लोगों पर फाइन लगाया गया, जिसमें एक करोड़ रुपये से ज्यादा का फाइन लगा है.

single use plastic
single use plastic

नई दिल्ली : सिंगल यूज प्लास्टिक 1 जुलाई से बैन हो गया. वहीं दिल्ली सरकार ने 10 जुलाई तक लोगों को जागरूक और सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्प के उपयोग करने पर नोटिस जारी किया. 11 जुलाई को दिल्ली प्रदूषण कंट्रोल कमेटी के द्वारा इंस्पेक्शन ड्राइव चलाया गया. जिसमें 96 जगहों पर इंस्पेक्शन किया गया. इसमें 59 यूनिट पर फाइनल लगाकर बंद कर दिया गया. जिसमें कुल 1.23 करोड़ रुपये का पहले दिन फाइन लगाया गया है. साथ ही इन यूनिट की बिजली विभाग को बिजली काटने का भी निर्देश दिया गया है.

दिल्ली प्रदूषण कंट्रोल कमेटी के अलावा निकायों के द्वारा भी इंस्पेक्शन किया गया, जिसमें 569 बाजारों में इंस्पेक्शन किया गया, जहां पर 330 जगहों पर नियमों का उल्लंघन होते हुए पाया गया और 60 लोगों पर फाइन लगाया गया है. इसमें कुल 30 हज़ार रुपये का फाइन और 16 हजार 359 किलो प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक को सीज किया. इसके अलावा राजस्व विभाग की ओर से 104 जगहों पर इंस्पेक्शन किया गया है.

बता दें कि सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्प को लेकर दिल्ली सरकार द्वारा 1 से 3 जुलाई तक तीन दिवसीय मेले का भी आयोजन किया गया था, जिससे कि लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्प के बारे में बताया जा सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.