ETV Bharat / state

नोएडाः जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में मारपीट, चली गोलियां, 3 गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 22, 2023, 8:44 PM IST

जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में मारपीट
जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में मारपीट

नोएडा के थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के वाजिदपुर गांव में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में कहासुनी के बाद फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया. घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया.

जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में मारपीट

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच कहासुनी और मारपीट के बाद फायरिंग का मामला सामने आया. एक पक्ष का कहना है कि गोली चलने से एक व्यक्ति घायल हुआ है, जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, पुलिस ने किसी को भी गोली लगने से इनकार किया है. पुलिस के मुताबिक वाजिदपुर गांव में एक प्लॉट को लेकर रामनिवास उर्फ सुल्ला और पंकज पक्ष के बीच में लंबे समय से विवाद चल रहा है. प्लॉट के संबंध में न्यायालय में एक पक्ष द्वारा याचिका दायर की गई थी.

प्लॉट की पैमाइश के लिए न्यायालय से टीम आई थी, जिसकी सूचना सेक्टर-63 पुलिस को नहीं दी गई थी. पैमाइश के दौरान सुल्ला और पंकज पक्ष में कहासुनी और मारपीट हो गई. इसमें दोनों घायल हो गए. इस मामले में दोनों पक्ष के तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो बालकनी से बनाया गया है.

वीडियो में महिलाओं के चीखने-चिल्लाने की आवाज आ रही है. इस दौरान एक व्यक्ति आता है और गोली चलाकर फिर अंदर चला जाता है. मौके पर दर्जनों लोग जमा हैं. पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर रही है. एक पक्ष का आरोप है कि गोली लगने से ही पंकज घायल हुआ है, जिसका नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पुलिस का बयान: थाना सेक्टर 63 क्षेत्र में हुए जमीनी विवाद के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अमित मान ने बताया कि मौके पर शांति और कानून व्यवस्था सामान्य है. दोनों पक्ष से लोग हिरासत में हैं. पूछताछ की जा रही है. वायरल वीडियो सहित अन्य तत्वों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है, जो भी घटना में दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:

  1. नोए़डाः कुत्ते को घूमाने को लेकर हुए विवाद में क्रिकेट बैट से हमला, मारपीट का वीडियो आया सामने
  2. Delhi crime: देर रात कार्यालय से घर लौट रहे व्यक्ति पर बदमाशों ने किया हमला, बीच रोड पर किया लोहे के रॉड और हथौड़े से वार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.