ETV Bharat / state

रामलीला मैदान में किसान गर्जन रैली में गरजे किसान, केंद्र सरकार से रखी यह मांग

author img

By

Published : Dec 19, 2022, 3:48 PM IST

दिल्ली के रामलीला मैदान में भारतीय किसान संघ की अगुवाई में किसान गर्जन रैली का आयोजन (Kisan Garjan rally organized) किया गया. इसमें देशभर से हजारों की संख्या में किसान शामिल हुए. किसानों ने मांगे पूरी नहीं होने पर केंद्र सरकार को 2024 में लोकसभा चुनाव में सबक सीखाने की चेतावनी दी है.

Kisan Garjan Rally at Ramlila Maidan Delhi
Kisan Garjan Rally at Ramlila Maidan Delhi

रामलीला मैदान में सोमवार को किसान गर्जन रैली में किसानों ने रखी अपनी बातें.

नई दिल्ली: रामलीला मैदान में अपनी कुछ मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में किसान गर्जन रैली का आयोजन (Kisan Garjan Rally at Ramlila Maidan Delhi) किया गया. इसमें हिस्सा लेने के लिए गुजरात, मध्यप्रदेश, हरियाणा, राजस्थान सहित अन्य राज्यों से किसान यहां पहुंचे. रामलीला मैदान में इनकी संख्या काफी रही. सुबह 10 बजे से लेकर यहां पर किसान पहुंचने लगे थे. दोपहर 12 और एक बजे के बीच भारी संख्या में किसान पहुंचे.

मंच पर मौजूद लोगों ने केंद्र सरकार से कुछ मांगें पूरी करने की विनती की. साथ ही कहा कि हम अपना अधिकार मांग रहे हैं, किसी से भीख नहीं मांग रहे हैं. किसानों ने लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य को लागू करने और इसके मिलने को सुनिश्चित करने की मांग की. इसके अलावा सभी प्रकार के कृषि आदानों पर जीएसटी समाप्त हो, किसान सम्मान निधि में पर्याप्त बढ़ोत्तरी की जाए और जीएम फसलों (Genetically Modified Crops) की अनुमति वापस ली जाए.

ये भी पढ़ें: 'पीएम ने कहा था किसानों की आय दोगुनी करेंगे, किसान बोलें उन्हें याद दिलाने आए हैं'

भारतीय किसान संघ के अखिल भारतीय महामंत्री राघवेन्द्र सिंह पटेल ने कहा कि हमें खुशी है कि इतनी भारी तादाद में किसान यहां एकजुट हुए हैं. उन्होंने कहा कि देशभर में हुए जनजागरण कार्यक्रम से देशभर से करीब 560 जिलों की हजारों तहसीलों की 60 हजार से भी अधिक ग्राम समितियों में विगत चार माह से जन जागरण करते हुए किसान दिल्ली के रामलीला मैदान में पहुंचे हैं.

किसान रैली में महिलाएं भी पहुंची: देशभर से हजारों की संख्या में महिला किसान पूरे जोश और उत्साह के साथ किसान गर्जन रैली में सम्मिलित हुईं और नारा दिया नारी शक्ति जागेगी, सारी समस्या भागेगी.

गुजरात से आई प्रफुला पटेल ने कहा कि हम यहां पर केंद्र सरकार से कुछ मांगों को पुरा करवाने के लिए पहुंचे हैं. हम केंद्र सरकार को चेतावनी देते हैं की अगर हमारी मांगे पूरी नहीं की जाती हैं तो 2024 में लोकसभा चुनाव में सबक सीखा देंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.