ETV Bharat / state

किसानों ने जेवर टोल प्लाजा पर इन चार मांगों के साथ किया प्रदर्शन, प्रशासन ने दिया आश्वासन

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 11, 2024, 7:17 AM IST

farmers protest at jewar toll plaza : ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे के जेवर यमुना टोल पर अखिल भारतीय किसान सभा ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों और अफसरों के बीच एक बैठक हुई, जिसमें किसानों ने अपनी मुख्य चार मुद्दों को रखा. एसडीएम जेवर ने किसानों की मांगों पर सकारात्मक परिणाम का आश्वाशन दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली/नोएडा: अखिल भारतीय किसान सभा ने स्थानीय किसानों के लिए यमुना एक्सप्रेसवे फ्री करने की मांग को लेकर जेवर टोल प्लाजा पर प्रदर्शन किया. किसानों ने जेवर टोल प्लाजा के बैरियरों को हटा दिया, जिसके बाद जेवर टोल के मैनेजर व एसडीएम ने किसानों को वार्ता के लिए बुलाया. घंटों चली वार्ता के बाद अधिकारियों ने किसानों को उनकी मांगो को हल करने का आश्वासन दिया है.

दरअसल, बुधवार को तय कार्यक्रम के तहत अखिल भारतीय किसान सभा के सैकड़ों कार्यकर्ता जेवर टोल पर एकत्रित हुए और अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने जेवर टोल पर लगे बैरियर को हटा दिया. बैरियर हटाते ही जेवर के एसडीएम अभय सिंह और टोल कंपनी के मैनेजर जेके शर्मा ने किसानों से वार्ता करने का प्रस्ताव दिया.

ncr news
किसानों का हल्ला बोल

किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा ने बताया कि किसानों की यमुना एक्सप्रेसवे टोल फ्री करने की मांग की. इस दौरान किसानों की प्रमुख चार मांगें रखी, जिनमें पहली मांग थी नोएडा ग्रेटर, नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे और यूपीएसआईडीसी के अंतर्गत भूमि अधिग्रहण से प्रस्तावित गांव के सभी निवासियों के परिचय पत्र के आधार पर यमुना एक्सप्रेसवे पर आना-जाना फ्री किया जाए. दूसरी मांग में उन्होंने टोल प्लाजा की 15 किलोमीटर की परिधि में स्थित गांव के लिए एनएचएआई पॉलिसी के अनुसार परिचय पत्र के आधार पर टोल फ्री करने की मांग की और तीसरी मांग में टोल कंपनी ने अधिग्रहण से प्रभावित किसानों के लायक सदस्यों को सेवायोजित किया जाए. इसके साथ ही उनकी चौथी मांग यमुना एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ सर्विस लाइन बनाई जाए.

ये भी पढ़ें : यमुना एक्सप्रेस-वे पर लगने वाले जाम से जल्द मिलेगी निजात

रुपेश वर्मा ने बताया कि अधिकारियों के साथ घंटों तक चली वार्ता के बाद सभा स्थल पर आकर एसडीएम जेवर ने किसानों की मांगों पर सकारात्मक परिणाम का आश्वाशन दिया है. रुपेश वर्मा ने कहा कि किसानों की चारों मांगें न्यायोचित है. किसान सभा किसानों का सबसे बड़ा संगठन है. किसान सभा जिस मुद्दे को उठाती है उसे परिणाम तक पहुंचती है. अधिकारियों के आशासन के बाद धरना प्रदर्शन को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया. अगर अधिकारियों ने किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो दोबारा से आंदोलन किया जाएगा. इस धरना प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों को शोर की जमीन का मुआवजा मिलना किसानों की जीत - राकेश टिकैत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.