ETV Bharat / state

राहुल गांधी के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन आने की संभावना देख चमकाया गया रेलवे स्टेशन, रंगाई के साथ विश्राम गृह में लगे पंखे

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 21, 2023, 8:20 PM IST

Updated : Sep 21, 2023, 8:25 PM IST

Fans installed in rest room of New Delhi Railway
Fans installed in rest room of New Delhi Railway

कांग्रेस नेता समय समय पर जनता के बीच जाते रहते हैं, जिस कड़ी में वे गुरुवार को आनंद विहार रेलवे स्टेशन कुलियों से मिलने गए. हालांकि उनके आने की संभावना को देखते हुए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को चमका दिया गया और कई वे काम किए गए, जिसकी काफी समय से मांग की जा रही थी.

नई दिल्ली: राजधानी के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे कांग्रेस नेता राहुल गांधी अचानक पहुंचे और वहां कुलियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कुलियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को भी सुना और यात्रियों का सामान भी उठाया. राहुल गांधी से बात करने के बाद, अब कुलियों में आस जगी है कि उनकी समस्याओं का निवारण होगा. हालांकि कांग्रेस नेता के आने का असर आनंद विहार रेलवे स्टेशन से ज्यादा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला.

दरअसल राहुल गांधी के आने की संभावना को देखते हुए, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेलवे अधिकारियों ने बदहाल पड़े कुलियों के विश्राम गृह की साफ सफाई व रंगाई करवाई. बताया गया कि स्टेशन पर कुल 1278 कुलि हैं, लेकिन उनके लिए यहां व्यवस्थाओं की कमी है. उन्होंने बताया कि यहां पर पीने के पानी की व्यवस्था के साथ सफाई व्यवस्था सही नहीं है. बारिश के दौरान विश्रामगृह में पानी टपकता है और कई बार शिकायत के बावजूद भी रेलवे अधिकारी इसपर ध्यान नहीं दे रहे, जिससे उन्हें रोज परेशान होना पड़ता है.

कुलियों ने बताया कि राहुल गांधी के आने के संभावना के चलते विश्रामगृह में पंखे भी लगा दिए गए, जिसकी लंबे समय से मांग की जा रही थी. अब हममें यह आस जगी है कि वे (राहुल गांधी) हमारे भी बीच आएंगे, जिससे रेलवे अधिकारी समस्याओं हमारी समस्याओं का समाधान करेंगे. वहीं, आनंद विहार रेलवे स्टेशन के कुलियों को राहुल गांधी ने आश्वासन दिया है कि वे उनकी समस्याओं का समाधान कराने की कोशिश करेंगे.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के कुलियों ने की ये शिकायत और मांग

  1. चार साल से कुलियों को ड्रेस नहीं मिली है और वे खुद के पैसे से यूनिफॉर्म सिलवाते हैं
  2. कुलियों को मेडिकल की सुविधा नहीं दी जाती. उनकी मांग है कि उन्हें मेडिकल सुविधाएं दी जाएं
  3. ट्रेन में आने जाने का पांच माह का पास मिलता है. उनकी मांग है कि इसे बढ़ाकर एक साल किया जाए
  4. पांच साल से 40 किलो वजन पर 100 रुपये मिलते हैं, इसकी राशि भी बढ़ाई जाए

यह भी पढ़ें-आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंच कुलियों से मिले राहुल गांधी, कुली की ड्रेस में सामान भी उठाते दिखे

यह भी पढ़ें-राहुल गांधी के कुली की ड्रेस पहनने पर बीजेपी हमलावर, कहा- अंत में माता का राजा बाबू बनकर ही रहना पड़ेगा

Last Updated :Sep 21, 2023, 8:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.