उम्मीदें 2023: G-20 समिट की वजह से दिल्ली को मिलेंगे कई तोहफे

author img

By

Published : Jan 1, 2023, 12:01 AM IST

17362546

नया साल शुरू हो चुका है. इस साल होने वाले जी-20 सम्मेलन के चलते दिल्ली वालों को कई तोहफे मिलने वाले हैं. इसकी शुरुआत हो चुकी है. साल 2023 में हाई स्पीड 5G नेटवर्क, सुंदर सड़कें, डबल डेकर बसें, मेट्रो स्टेशनों से कॉलोनियों में आने जाने के लिए बेहतर फुटपाथ तैयार करने जैसे कई काम होने वाले हैं, जिसका फायदा दिल्ली वालों को ही मिलने वाला है. इस पर ये विशेष रिपोर्ट. (Delhi will get many gifts due to G 20 Summit)

नई दिल्लीः G-20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत इस साल एक मार्च से होने वाली है. इसके लिए एयरपोर्ट से लेकर नई दिल्ली के तमाम इलाकों और होटलों के पास 5G इनेबल सर्विस लगाई जा रही है, जिससे अलग-अलग देशों से आने वाले मेहमानों को मोबाइल नेटवर्क सर्विस में किसी तरह की समस्या ना हो. यह सुविधा सिर्फ मेहमानों को ही नहीं होगी, बल्कि इसका लाभ दिल्ली के लोगों को भी मिलेगा. (Delhi will get many gifts due to G 20 Summit)

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 को 5G नेटवर्क इनेबल बनाया जा रहा है. नई दिल्ली के स्थित होटलों के आसपास भी 5G नेटवर्क सर्विस प्लान पर काम शुरू हो चुका है. मार्च-अप्रैल तक यह सर्विसेज नई दिल्ली इलाके में पूरी तरह से शुरू हो जाएगा. 5G के 5000 से अधिक टावर इस वर्ष लगाए जाएंगे और इसका लाभ दिल्ली वालों को ही मिलेगा.

विभिन्न फ्लाईओवरों को सजाया जा रहा है.
विभिन्न फ्लाईओवरों को सजाया जा रहा है.

20 लाख फूलों से सुगंधित होगा एनडीएमसी क्षेत्रः G20 शिखर सम्मेलन के चलते एयरपोर्ट से लेकर पूरे लुटियंस जोन को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. काम शुरू हो चुका है. सम्मेलन के दौरान 20 लाख से अधिक फूलों की खुशबू से पूरे क्षेत्र को सुगंधित करने की योजना है. इस दिशा में काम भी शुरू हो चुका है. इसकी जानकारी दो दिन पहले ही नई दिल्ली नगरपालिका परिषद की बजट पेश करने के दौरान अधिकारियों ने दी.

क्षेत्र में हॉलैंड से मंगाए गए दो लाख ट्यूलिप के पौधे लगाए जाएंगे. इनमें से कुछ 1 इंच डेढ़ इंच लंबाई के तो कुछ की लंबाई 9 इंच से अधिक होगी. कागज के फूलों की तरह दिखने वाले बोगनवेलिया के तकरीबन डेढ़ लाख पौधे लगाए जाएंगे. करौंदा फूल के पांच लाख पौधे लगाने का प्लान है और चांदनी फूलों के सवा लाख पौधे लगाए जाएंगे. इन सबके लिए सिर्फ हॉर्टिकल्चर के क्षेत्र में इन फूलों को लगाने के लिए 15 करोड़ रुपये बजट में आवंटित किया गया है.

दिल्ली की सड़कें यूरोपियन सड़कों की तरह चमचमाती दिखेंगी.
दिल्ली की सड़कें यूरोपियन सड़कों की तरह चमचमाती दिखेंगी.

यूरोपियन देशों की दिखेंगी दिल्ली की सड़केंः नए साल में दिल्ली की सड़कें यूरोपियन सड़कों की तरह चमचमाती दिखेंगी. लोक निर्माण विभाग 16 सड़कों के करीब 34 से 35 किलोमीटर लंबे स्ट्रेच को रीडेवलपमेंट का काम जोर-शोर से कर रहा है. चंद महीनों में यह काम खत्म हो जाएगा. सड़कों के किनारे बेहतरीन डिजाइन और ग्रीनरी के साथ-साथ लोगों को बैठने के लिए बेंच, फव्वारे, कैफिटेरिया भी बनाए गए हैं. फुटपाथ पर टाइल्स लगाई गई हैं. साइकिल चालकों के लिए अलग ट्रैक बनाए गए हैं जिनकी चौराहे करीब 3 मीटर है.

एनडीएमसी क्षेत्र की 41 सड़कों को नया रूप दिया जा रहा है. इस क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर जो 52 गोल चक्कर बनाए गए हैं, उनमें से कई गोल चक्कर को रीडिजाइन किया जाएगा, ताकि गाड़ियों के लिए अधिक स्पेस मिले और यहां जाम की स्थिति न बने.

एयरपोर्ट से लेकर पूरे लुटियंस जोन को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है.
एयरपोर्ट से लेकर पूरे लुटियंस जोन को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः नए साल के आगमन पर देवी-देवताओं के इन मंदिरों में लगेगा भक्तों का तांता, जानिए इसकी विशेषता

इसके अलावा 2022 में ट्रैफिक जाम की समस्या से दिल्ली वालों को नए साल में धौला कुआं से आजादपुर रिंग रोड के करीब 17 किलोमीटर लंबे स्ट्रेच को सिग्नल फ्री बनाने के लिए पंजाबी बाग और मोती नगर फ्लाईओवर को डबल किया जा रहा है. पंजाबी बाग फ्लाईओवर को डबल करने का काम भी शुरू हो चुका है, जल्द यह काम पूरा हो जाएगा. एक किलोमीटर से अधिक लंबा यह हो जाएगा.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में निर्माण कार्य और तोड़फोड़ पर फिर से प्रतिबंध, बढ़ते प्रदूषण पर सरकार का फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.