ETV Bharat / state

ठंड देखी, गर्मी देखी और अब देखेंगे बरसात: राकेश टिकैत

author img

By

Published : Mar 4, 2021, 1:36 PM IST

दिल्ली के तीन बॉर्डर से शुरू हुआ आंदोलन देश के दूसरे राज्यों तक पहुंचने लगा है. जिसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत के साथ कई अहम मुद्दों को लेकर खास बातचीत की.

Exclusive interview with rakesh tikait on various farmers issue
राकेश टिकैत के साथ कई अहम मुद्दों को लेकर खास बातचीत

नई दिल्ली: गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन लगभग पिछले 100 दिनों से जारी है. दिल्ली के तीन बॉर्डर से शुरू हुआ यह आंदोलन देश के दूसरे राज्यों तक पहुंचने लगा है. किसान नेता राकेश टिकैत लगातार दूसरे राज्यों में घूम घूमकर महापंचायत कर रहे हैं और आंदोलन को गति दे रहे हैं. कई राज्यों के भ्रमण के बाद आज राकेश टिकैत वापस गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे. जहां ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि किसान हर मौसम में खेती करता है. उसे ठंड गर्मी या बरसात से कोई फर्क नहीं पड़ता.

राकेश टिकैत के साथ कई अहम मुद्दों को लेकर खास बातचीत
'हर मौसम देखा है किसानों ने'

ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि ठंड के मौसम से शुरू हुआ आंदोलन अब गर्मी के मौसम में पहुंच गया है. और इसके बाद किसान बरसात में भी प्रदर्शन करेंगे. 1 साल में 24 मौसम होते हैं और 1 दिन में करीब 6 मौसम होते हैं. सरकार को क्या पता की मौसम क्या होती है. किसान हर मौसम में खेती करता है और हर मौसम में प्रदर्शन करेगा.


ये भी पढे़ं:-मोदी सरकार किसानों के सामने टेकेगी घुटने : टिकैत


'नहीं हो रही एमएसपी पर खरीद'

विभिन्न राज्यों में आयोजित हो रहे महापंचायत से जुड़े सवाल के जवाब में राकेश टिकैत ने कहा कि कहीं भी एमएसपी पर खरीद नहीं हो रही है. हर राज्य से किसानों को समर्थन मिल रहा है और उम्मीद है कि आंदोलन के बाद हर जगह किसानों को उनका हक मिल जाएगा. एमएसपी पर फसलों की खरीद होने लगेगी.आंदोलन सही दिशा में चल रहा है और चलता रहेगा.

ये भी पढे़ं:-राकेश टिकैत बोले- किसान खुद तय करेगा एमएसपी, ट्रक-ट्रैक्टर से हो जुड़ाव तभी होगा भला

'सरकार मिले तो बताइएगा'

सरकार से वार्ता के सवाल पर राकेश टिकैत ने कहा कि आपको सरकार मिले तो हमें बताइएगा. हम वार्ता करने के लिए तैयार हैं लेकिन सरकार का पता नहीं. सरकार बस कह रही है कि हम वार्ता के लिए तैयार हैं लेकिन सरकार हमें भी तो बताएं की वार्ता कहां और क्या करनी है. 8 मार्च को महिला दिवस है और किसान मोर्चा का यह निर्णय है कि उस दिन मंच का संचालन महिलाएं करेंगी. गाजीपुर बॉर्डर पर भी मंच का संचालन उस दिन महिलाएं करेंगी क्योंकि महिलाएं हमारी नारी शक्ति हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.